नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना: राजीव चेतना मंच के कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी स्व. भुवनेश्वर प्रसाद मल्लिक की पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उपस्थित विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक लोगों ने स्व. मल्लिक की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।
इस अवसर पर उनके पुत्र और कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने अपने पिता स्व. भुवनेश्वर प्रसाद मल्लिक को नमन करते हुए कहा कि बाबू जी दयालु, परोपकारी और बेहद सरल स्वभाव वाले व्यक्ति थे। उन्होंने कहा की वे लोगों के सहयोग एवं मदद के लिए सदैव तत्पर रहते थे। उन्होंने कहा की देश की आजादी के बाद उन्होंने बिहार सरकार में गृह विशेष विभाग में ‘अवर सचिव’ के रूप में भी सेवा दिया।
मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशिकांत तिवारी ने स्व. मल्लिक को याद करते हुए कहा कि वे निस्वार्थ, संत स्वभाव वाले महापुरुष थे।
इस अवसर प्रदेश कांग्रेस के नेता संतोष उपाध्याय, राजीव पाण्डेय , सुमित सौरभ, अधिवक्ता रंगनाथ द्विवेदी, नाज़िर अख्तर, रमेश प्रसाद सिंह, सुमित सिन्हा सहित अनेक वक्ताओं ने भी अपने- अपने विचारों को रखते हुए स्व. मल्लिक को श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं, स्व. मल्लिक के पुण्यतिथि के अवसर पर समाज के कमजोर लोगों को भोजन भी कराया गया और उनके बीच गर्म कपड़े व कंबल बांटे गए।