Vijay shankar
पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित एक लाख 20 हजार 336 शिक्षकों के सहूलियत में सोचते हुए उन्हें उनके गृह जिले के किसी विद्यालय में ही नियुक्ति देने का आग्रह किया हैं। श्री मल्लिक ने कहा की बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से चयनित एवं अनुशंसित नवनियुक्त शिक्षकों में 28 हजार 200 नियोजित शिक्षक हैं, जो पूर्व से विद्यालयों में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा की वैसे शिक्षकों को उनकी नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अपने पुराने विद्यालयों में ही योगदान देने का भी पहल शिक्षा मंत्रालय को करना चाहिए। उन्होंने कहा की शिक्षकों को उनके गृह जिले या फ़िर उनकी सहूलियत के हिसाब से किसी विद्यालय में पदस्थापना मिलने से उनके परिवार के सदस्यों को भी बहुत राहत मिलेगा। वहीं, श्री मल्लिक ने शिक्षा मंत्री से आग्रह किया है की वैसी महिला शिक्षकों को उनके मूल सीनियर सेकेन्द्री विद्यालय में संबंधित विषय में स्थान रिक्त होने पर ही नियुक्ति को भी प्राथमिकता दे।
श्री मल्लिक ने कहा कि बिहार की महागठबंधन सरकार जनहितैषी सरकार हैं। उन्होंने कहा की बिहार सरकार ने जिस तरीके से बीपीएससी से पास सभी शिक्षकों के साथ ही पूर्व से कार्यरत शिक्षकों को भी सरकारी आवास मुहैया कराने का जो ऐतिहासिक फैसला लिया हैं, ये अत्यंत ही सराहनीय कदम हैं। उन्होंने कहा की बिहार की जद(यू), राजद, कांग्रेस सरकार ने हमेशा शिक्षकों को सम्मान दिया हैं और यहीं कारण हैं की बिहार पहला राज्य होगा जहां शिक्षकों को आवास मिलेगा।