विजय शंकर
पटना । सोमवार से पटना हाईकोर्ट खुल गया है । इसके साथ ही आज कोर्ट में मुकदमा से जुड़े लोग नजर आये और फिजिकली कोर्ट में आये । नयी व्यवस्था के तहत परीक्षण के तौर पर वर्चुअल के साथ ही सीमित संख्या में फिजिकल कोर्ट में भी सुनवाई की जाएगी । यह व्यवस्था 15 जनवरी तक चलेगी । इस व्यवस्था के तहत हर जज के कोर्ट में 25 केस ही प्रतिदिन फिजिकल सुनवाई के लिए लिस्ट में होंगे । उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में आवश्यक मामलों की वर्चुअ ल सुनवाई हुआ करती थी ।
दरअसल, कोरोना काल मे पटना हाईकोर्ट में वर्चुअल सुनवाई होती थी लेकिन आज से हाईकोर्ट फिजिकल सुनवाई के लिए खुल गया है । वर्चुअल के साथ सीमित मात्रा में फिजिकल सुनवाई भी होगी । वहीं, पटना के जिलाधिकारी ने कहा कि फिजिकल सुनवाई आज से शुरू हो रही है जिसमें फर्स्ट सेशन में 10 और सेकंड सेशन में 10 मुकदमों की सुनवाई की जाएगी ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिवक्ताओं का केस है , वही अधिवक्ता परिचय पत्र के साथ आएंगे और जो केस के पैरविकार हैं, इन्हें नहीं आना है । इस प्रकार जो दो गेट हैं. उसी से एंट्री हो रही है । व्यवस्था का जायजा एसएसपी और जिलाधिकारी ने लिया और कहा कि व्यवस्था ठीक से चल रही है फिर शाम में फीडबैक सुरक्षा व्यवस्था का लेंगे ।