कंकड़बाग कॉलोनी, महावीर मंदिर, गांधी मैदान आदि जगहों पर घूम-घूम कर असहायों के बीच कंबल व गर्म कपड़ों का वितरण
विजय शंकर
पटना : राजधानी पटना में ठंड व ठिठुरन को देख राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने जरूरतमंद व असहायों की मदद के लिए कम्बल वितरित किया। श्री मल्लिक ने शुक्रवार को राजधानी पटना के कंकड़बाग कॉलोनी, महावीर मंदिर, गांधी मैदान आदि जगहों में घूम- घूम कर असहायों के बीच कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया।
श्री मल्लिक ने इस अवसर पर कहा कि वे हमेशा से जरूरतमंदों को मदद करने में ख़ुशी महसूस करते हैं। उन्होंने कहा की उनके द्वारा हर साल गरीब लोगों के बीच ठंड के समय में कम्बल का वितरण किया जाता है। श्री मल्लिक ने कहा कि गरीब- असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा है। उन्होंने कहा की ऐसे कार्यों से उन्हें बहुत ख़ुशी मिलती है। उन्होंने कहा की राजनीति में समाज सेवा ही सदैव उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।
श्री मल्लिक ने अत्यधिक ठंड को देखते हुए राज्य सरकार व जिला प्रशासन से गर्म कपड़ों का वितरण व सार्वजनिक स्थलों एवं चौक-चौराहों पर अलाव करवाने की माँग की हैं।