लव कुमार मिश्र
पटना: बिहार में पुलिस मुख्यालय_ सरदार पटेल भवन से एक किलोमीटर की दूरी पर बेली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष कमरा२०९ में आज छ बजे सुबह एक इलाजरत कैदी की गोली मार कर हत्या कर दी गई।
पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के अनुसार चंदन मिश्र नामक कैदी को केंद्रीय कारा से पंद्रह दिनों का पैरोल मिला था और वह अस्पताल के दूसरी मंजिल पर इलाज करवा रहा था।चंदन को बक्सर में एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में जीवन पर्यत कैद की सजा मिली थी।
अस्पताल प्रबंधन के सुरक्षा कर्मियों के अनुसार एक जीप में चार लोग आए,सभी के पास हथियार थे,वे दूसरी मंजिल स्थित कमरा २०९ में प्रवेश कर बारह राउंड फायरिंग किए और भाग गए
अस्पताल में लगे सीसीटीवी के अनुसार गेट के बाहर लगे दो मोटर साइकिल से अपराधी पश्चिम की तरफ भाग गए
जून १९९८ में समीप ही इन्दिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में अस्पताल में इलाज कराया रहे मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की भी दिन दहाड़े हत्था कर दी गई थी।
राज भवन और मुख्य मंत्री का आवास पारस अस्पताल से दो किलोमीटर की दूरी पर है।
