विजय शंकर
पटना : शिक्षक एक दीपक है जो निश्वार्थ भाव से छात्र – छात्राओं को शिक्षित करते हैं। सीखना व सिखाना गुरु-शिष्य का कर्तव्य है। शिक्षकों को छात्रों के बीच पहचान बनाकर उसके भाव के कण-कण में शमां जाना चाहिए।
एबीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिक्षक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा, पटना में आयोजित शिक्षक दिवस समारोह के अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ.मुसर्रत जहाँ ने शिक्षकों व छात्रों के बीच उदगार व्यक्त करते हुए कही। डॉ.मुसर्रत जहाँ ने यह भी कहा कि शिक्षक एक विचार है। गुरु ज्ञान का भंडार होता है। गुरु कई रूप व रंग में होतें हैं। कभी प्यार से तो कभी डाँट से जीना सीखाते हैं। एबीसी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिक्षक-शिक्षिका प्रशिक्षणार्थियों के देखरेख में आयोजित इस आकर्षक शिक्षक दिवस समारोह में महंत हनुमान शरण उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनपुरा के छात्र-छात्राओं की ओर से शिक्षकों के सम्मान में भाषण व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षिका अकबरी खातून,सुधा कुमारी,गौरी शंकर,पारितोष शर्मा, गौतम कुमार सहित विद्यालय के सभी कर्मी मौजूद थे।