बिहार ब्यूरो
पटना : बिक्रम प्रखंड के कई पंचायतों में कल रात हुए ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। आज पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और स्थानीय सांसद राम कृपाल यादव ने ग्राम बराह का दौरा कर ओलावृष्टि से प्रभावित और पीड़ित किसानों से मिले। सांसद ने मौके से जिलाधिकारी पटना को वीडियो कॉल कर फसल क्षति से अवगत कराया।
सांसद ने जिलाधिकारी को कहा कि एक टीम भेज कर फसल क्षति का आकलन कराया जाय। किसानों को हुए भारी नुकसान के लिये फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा का भुगतान जल्द से जल्द किया जाय। जिलाधिकारी ने सांसद को आश्वस्त किया कि कल ज़िला कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में बिक्रम के ओलावृष्टि प्रभावित इलाकों का दौरा करेगी। सांसद के साथ ज़िला अध्यक्ष आशुतोष कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव, मंडल अध्यक्ष रजनीश कुमार, मुखिया राजकुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।