जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक ने कार्यभार संभाला और कहा जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता, विधि-व्यवस्था संधारण से कोई समझौता नहीं; विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का तत्परता से क्रियान्वयन किया जाएगा, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर दायित्वों का निर्वहन करेंगे
vijay shankar
पटना : जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक ने कहा है कि जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं का तत्परतापूर्वक सफल क्रियान्वयन कराया जाएगा। वे आज समाहरणालय में निवर्तमान जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह से प्रभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डॉ. चन्द्रशेखर सर का व्यक्तित्व काफी प्रेरणाप्रद है। बतौर जिलाधिकारी, पटना वे भी सर द्वारा किए गए कार्यों में निरंतरता रखेंगे।
प्रभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक द्वारा जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया गया।
डीएम श्री शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि प्रशासन में पारदर्शिता एवं उतरदायित्व सुनिश्चित की जाएगी। सभी पदाधिकारी आपस में सुदृढ़ समन्वय तथा सार्थक संवाद स्थापित कर जनता के कार्यों का संवेदनशीलता के साथ निष्पादन करेंगे। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था संधारण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।