नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : पटना नगर निगम चुनाव को लेकर दूसरे चरण के मतदान के लिए कल प्रचार का शोर खत्म हो गया है और अब 28 दिसंबर को सुबह से मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । सभी प्रत्याशियों ने प्रचार के अंतिम दिन दिन भर बिना थके प्रचार किया, जुलूस निकाले और नारेबाजी की । इस बार के चुनाव में रैलियों और प्रदर्शनों में जुलूस में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई । इस बार के चुनाव में मेयर -उप मेयर का चुनाव सीधे जनता द्वारा होना है और कोई दलीय आधार नहीं है । हर बूथों पर न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी बल्कि दोबारा कोई वोट नहीं दे उसे रोकने के लिए भी मुकम्मल व्यवस्था की गयी है । वैसे तो मेयर के लिए प्रत्याशी माला सिन्हा को सभी दलों , सभी जाति और पिछड़े -अति पिछड़े समाज के सभी तबकों का वोट मिल रहा है और पक्की जीत का दावा प्रत्याशी माला सिन्हा ठोक रही हैं ।

मेयर प्रत्याशी माला सिन्हा ने प्रचार के अंतिम दिन गाड़ियों के काफिले के साथ प्रचार किया और कहा कि निगम में  पूर्व में हुए सभी अनियमितताओं को दूर करते हुए जनता के अनुकूल निगम की प्रणाली विकसित करुँगी और जीत के बाद जनता की अपेक्षाओं को पूरा करुँगी । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा समर्थन मिलने के बाद जीत को और मजबूती माला सिन्हा को मिल गयी है ।

वैसे निवर्तमान मेयर सीता साहू और पूर्व मेयर अफजल की पत्नी भी मुकाबला में है । राजनीतिक रूप से इस बार के चुनाव में कोई नेता विधायक अपने मनपसंद उम्मीदवारों को लेकर कोई दावे नहीं कर पाए क्योंकि दलीय आधार नहीं है । भाजपा के नाम पर वोट मांग रहे निवर्तमान मेयर सीता साहू को करारा झटका लग रहा है । मुस्लिम वोटर का एकतरफा वोट पूर्व मेयर अफजल इमाम की पत्नी को मिल रहा है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed