विजय शंकर

पटना : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड के पूर्व विधान पार्षद प्रो0 रणबीर नंदन ने अपने आवास पर एलोवेरा के गमले में गजपूर्णा का पौधा लगाया। इस दौरान प्रो. नंदन ने कहा कि आयुर्वेद में गजपूर्णा का बहुत महत्व है। गजपूर्णा का साग और इसका काढ़ा बनाकर पीना भी फायदेमंद है। इससे लीवर की समस्याएं ठीक रहती हैं।
उन्होंने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस को हम केवल नारों व सोशल मीडिया पर मनाकर शांत नहीं हो सकते। हमें जमीन पर भी काम करना होगा। हमारे नेता माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने इस दिशा में बड़े पैमाने पर काम शुरू कराया है। 28 अक्टूबर 2019 को जल जीवन हरियाली मिशन की शुरुआत कर उन्होंने प्रदेश में पौधरोपन अभियान को जो गति दी है, निश्चित तौर पर पर्यावरण की रक्षा और आने वाली पीढ़ी को सांसें देने में कारगर साबित होंगी।
प्रो0 नंदन ने कहा कि हरित क्षेत्र का दायरा बढ़ाया जा रहा है। ऐसी पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर हम भी अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने स्तर पर काम कर रहे हैं। प्री-माॅनसून में अच्छी बारिश हो चुकी है। अब हम सब मिलकर अधिक से अधिक पेड़ लगाकर मुख्यमंत्री जी के जल जीवन हरियाली के संकल्प को पूरा करें। यह कोरोना जैसी भयंकर महामारी से लड़ने के लिए सबसे बड़ा अस्त्र होगा। सभी प्रदेश व देशवासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *