जिलाधिकारी ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में की धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा
vijay shankar
पटना : जिलाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में धान अधिप्राप्ति में प्रगति की समीक्षा की गयी। उन्होंने अधिकारियों को लक्ष्य के अनुरूप धान अधिप्राप्ति में तेजी लाने का निदेश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल एवं प्रखडवार कुल खरीद, किसानों को भुगतान एवं एसएफसी को सीएमआर आपूर्ति सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर विस्तृत समीक्षा की गई।
जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पटना जिला में कुल चयनित पैक्सों/व्यापारमंडल की संख्या 283 है जिसमें 271 पैक्स एवं 12 व्यापार मण्डल है। अधिप्राप्ति वर्ष 2023-24 अंतर्गत धान की बिक्री हेतु अबतक 37,272 किसानों द्वारा ऑनलाईन निबंधन किया गया है जिसमें 14,799 रैयत एवं 22,473 गैर रैयत है। जिला का धान उत्पादन 6,93,293.5 मे.टन है। सांकेतिक धान खरीद का लक्ष्य 2,04,865 मे.टन है। नमी मापक यंत्र की संख्या 283 है।
अबतक कुल 283 सक्रिय समितियों के माध्यम से ऑनलाईन पंजीकृत कुल 13,858 किसानों से 95,849.847 मे. टन धान क्रय किया गया है।
बैंक से कैश क्रेडिट स्वीकृति की राशि 267.26 करोड़ रुपया है।
क्रय किए गए धान का मूल्य @2183+25/क्विंटल की दर से कुल भुगतेय राशि 2,11,63,64,622.00 रुपये के विरूद्ध 10,909 किसानों को 1,69,01,41,752.00 रुपये बैंक से भुगतान किया गया है।
25 राइस मिल का सत्यापन कर लिया गया है। राइस मिल से संबद्ध समितियों की संख्या 256 है।
अनुमंडलवार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल धान क्रय का प्रतिशत बाढ़ अनुमंडल में 52.79, मसौढ़ी अनुमंडल में 43.92, पालीगंज अनुमंडल में 48.15, पटना सिटी अनुमंडल में 51.48, पटना सदर अनुमंडल 37.95 तथा दानापुर अनुमंडल में 44.13 है। यह पूरे जिला में 46.79 है। किसानों को भुगतान का प्रतिशत बाढ़ अनुमंडल में 79.09, मसौढ़ी अनुमंडल में 89.45, पालीगंज अनुमंडल में 76.98, पटना सिटी अनुमंडल में 83.06, पटना सदर अनुमंडल 77.97 तथा दानापुर अनुमंडल में 73.98 है। यह पूरे जिला में 79.86 है। जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को विशेष रूचि लेकर धान क्रय में तेजी लाने एवं किसानों को ससमय भुगतान सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह द्वारा क्रय किए गए धान के विरूद्ध किसानों को राशि के भुगतान किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया गया तथा किसानों के लंबित राशि का भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से 48 घंटे के अंदर करने का प्रबंध निदेशक, पाटलिपुत्र को-ओपरेटिव बैंक, पटना को निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी भी किसान का भुगतान लंबित न रहे।
डीएम डॉ. सिंह द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत प्रखंडों के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार धान अधिप्राप्ति करने के लिए नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।
डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पटना जिला अपने क्षेत्रान्तर्गत गुणवत्तापूर्ण अधिप्राप्ति हेतु जिम्मेवार होंगे। उक्त क्रम में वे क्रय केन्द्रों पर नियमित निरीक्षण करते हुए विभागीय निदेशों का सख्ती से अनुपालन करायेंगे। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन चयनित किसानों से ही धान क्रय किया जाए। बिचौलिये या अन्य कोई संगठन से क्रय किये जाने का मामला प्रकाश में आने पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि सभी प्रखण्डों के नोडल पदाधिकारी सरकार के निदेशानुसार सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र का भ्रमण कर क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे एवं क्षेत्र भ्रमण कर धान बिक्री करने वाले किसानों से साक्षात्कार कर सत्यापन करेंगे एवं प्रतिवेदन समर्पित करेंगे।
डीएम डॉ. सिंह ने शत-प्रतिशत चयनित समितियों को अविलंब सक्रिय करने का निर्देश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने सभी पैक्सों एवं मिलों के टैगिंग कार्य को तेजी से करने का निदेश दिया।
डीएम डॉ. सिंह ने सभी अनुमोदित समितियों को सीसी लिमिट उपलब्ध कराकर अविलंब धान क्रय प्रारंभ कराना सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
डीएम डॉ. सिंह ने जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेश दिया कि अनुमंडलवार भ्रमण कर लक्ष्य के अनुसार तीव्र गति से कराना सुनिश्चित की जाए।
डीएम डॉ. सिंह ने निदेश दिया कि धान क्रय की रिर्पाेटिंग मोबाईल ऐप के माध्यम से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से प्राप्त कर समेकित प्रतिवेदन जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा दैनिक रूप से जिला आपूर्ति कार्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा।
डीएम डॉ. सिंह ने सभी संबद्ध पदाधिकारियों को धान अधिप्राप्ति कार्य में सजग एवं तत्पर रहने का निदेश दिया है।