हिदायत के बाद भी पटना स्थित आवास के बाहर कार्यकर्ताओं की भीड़, मिठाई और फूल लेकर खड़े हैं
विजय शंकर
पटना । महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी तेजस्वी यादव सोमवार को 31 वर्ष के हो गए । तेजस्वी यादव ने अपने परिवार की मौजूदगी में ही आधी रात को बर्थ डे केक काटा । इस अवसर पर राजद के कार्यकर्ता बिहार के विभिन्न जिलों से पटना आकर तेजस्वी को शुभकामनाएं देने पहुंचे हुए हैं । कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज जन्मदिन की बधाई देने आए हैं । इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है । लालू यादव ने तेजस्वी को जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि बिहार की जनता तेजस्वी को गिफ्ट देगी ।

बिहार के विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता पटना पहुंच रहे हैं । सुबह से ही 10 सर्कुलर रोड पहुंच कर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए आवास के बाहर खड़े हैं । हाथों में गुलदस्ता, मिठाई लेकर आवास के बाहर खड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि, ‘हम तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देना चाहते हैं ताकि वह भविष्य में किसी भी संकट में न फंसे’। इससे पहले राजद की ओर से आधिकारिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा गया था कि – “सभी शुभचिंतकों और समर्थकों से विनम्र अनुरोध है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी के अपने जन्मदिन को सादगी से मनाने के निजी निर्णय का सम्मान करते हुए आप घर पर ही रहें और आवास आकर व्यक्तिगत रूप से बधाई देने से बचें । 10 नवंबर को मतगणना हेतु अपनी सजग उपस्थिति क्षेत्र में बनाए रखें.”।
इसको लेकर कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे पार्टी के हर नियम को फॉलो करेंगे लेकिन अपने उद्गार को रोक नहीं सकते, मिठाई बांटकर ही हम लोग जश्न मनाएंगे. बता दें कि जो भी कार्यकर्ता पटना उनके आवास पर आए हुए हैं, उनमें काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने परिवार की मौजूदगी में ही आधी रात को बर्थ डे केक काटा. उनकी बहन रोहिणी आचार्या ने भी ट्वीट कर उनको बधाई दी है. रोहिणी ने ट्वीट कर तेजस्वी को बधाई देते हुए लिखा- बिहार के भावी मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामना. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि – इतनी दूर हैं.. फिर भी हम एक है.. भाई बहन की प्रीत का.. ये बंधन का एहसास है.. जनता का भी ख्याल रखना.. हर बहना का भाई.. यूंही बन कर तू रहना.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *