विजय शंकर
पटना । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अभिनेत्री कंगना रनौत के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति दर्ज करती है । रालोसपा ने कहा कि कगंना के इस ट्वीट से न सिर्फ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा का अपमान हुआ है बल्कि पार्टी ने इस अमर्यादित टिपण्णी को देश और समाज में नफरत फैलाने वाला बताया है । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने कहा कि इस ट्वीट से कंगना की ओछी मानसिकता का पता चलता है जो सस्ती लोकप्रियता के लिए सोशल मीडिया पर इस तरह का पाखंड करती हैं । मल्लिक ने कहा कि इस ट्वीट से पार्टी के लाखों कार्यकर्ता आहत हुए हैं । कंगना रनौत के इस अभद्र और अमर्यादित अभियान को पार्टी ने गंभीरता से लिया और कंगना रनौत और ट्वीटर इंडिया के खिलाफ पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आईपीसी की धारा 501 (क), 502 क और 505 व आईटी ऐक्ट की धारा 66 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया है । पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता श्याम बिहारी सिंह ने कंगना रनौत पर मुकदमा दर्ज किया है ।


कंगना ने 3 दिसंबर. 2020 को न्यू स्टार इन टुकड़े-टुकड़े गैंग के तहत उपेंद्र कुशवाहा की एक चुनावी सभा की तसवीर को अपने ट्वीटर हैंडिल से साझा किया था । उस ट्वीट में उपेंद्र कुशवाहा व दूसरे नेताओं को आजाद कशमीर, लिबरल, जिहादी, अर्बन नक्सल व खालिस्तानी बताया गया है । कंगना के इस ट्वीट को करीब पांच हजार लोगों ने रिट्वीट किया, छह हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी और 37 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे देखा । जाहिर है कि इतने लोगों के बीच उपेंद्र कुशवाहा की गलत तस्वीर को पेश किया गया और समाज में नफरत फैलाने की कोशिश की गई । इस तरह के ट्वीट से यह आशंका भी है कि उपेंद्र कुशवाहा और दूसरे नेताओं के खिलाफ लोग हिंसक हो उठें ।


अगले दिन रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर कंगना रनौत के ट्वीट पर कड़ी आपत्ति दर्ज की थी । उपेंद्र कुशवाहा ने कंगना रनौत के खिलाफ रालोसपा की पुरानी एक चुनावी सभा की तस्वीर के दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाते हुए सवाल किया था कि रालोसपा की चुनावी सभा की तस्वीर का दुरुपयोग करने से क्या कंगना रनौत को राजनीति की पाठशाला में प्रवेश मिल जाएगा । उपेंद्र कुशवाहा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि कंगना रनौत, क्या आपको इतनी समझ है. यो यो फन्नी सिंह (Yo Yo Funny Singh) नाम के ट्विटर अकांउट से रालोसपा की चुनावी सभा की एक तस्वीर को शेयर किया गया था । बाद में कंगना ने अपने ट्विटर हैंडिल से इसे रिट्वीट किया था, जिस पर उपेंद्र कुशवाहा ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए डीजीपी बिहार, डीजीपी महाराष्ट्र व मुंबई पुलिस को टैग कर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया था । 4 दिसंबर को ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता फजल इमाम मल्लिक ने दो अलग-अलग ट्वीट कर इसकी शिकायत बिहार व महाराष्ट्र के पुलिस अधिकारियों और ट्वीटर इंडिया के अधिकारियों महिमा कौल और मनीष माहेश्वरी से की थी, लेकिन न तो ट्वीटर ने और न ही कंगना ने इस ट्वीट को लेकर खेद व्यक्त किया । पुलिस ने भी इस पर संज्ञान नहीं लिया तो श्याम बिहारी सिंह ने सिविल कोर्ट में कंगना रनौत व ट्वीटर के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।
मल्लिक ने बताया कि कंगना के खिलाफ गया में भी मुकदमा हुआ है और प्रदेश के सभी जिलों में विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी मुकदमा दर्ज करेंगे । श्याम बिहारी सिंह ने अपने आवेदन में कहा कि कंगना के इस ट्वीट से पार्टी प्रमुख का अपमान हुआ है । कंगना ने न सिर्फ उपेंद्र कुशवाहा की छवि को खराब किया बल्कि देश की संवैधानिक व्यवस्था का मखौल भी उड़ाया क्योंकि रालोसपा एक सियासी पार्टी है और उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान है । कंगना के इस ट्वीट से उपेंद्र कुशवाहा और पार्टी की छवि धूमिल हुई है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया