● 5444 बेड उपलब्ध है सरकारी एवं गैर- सरकारी अस्पतालों में !
● सांसद ने पदाधिकारियों को चुनौतियो के आलोक में और सघन सक्रियता की आवश्यकता पर बल दिया |
विजय शंकर
पटना : पटना साहिब के सांसद एव पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने विगत दो दिनों में ऑमिक्रोन के बढ़ते हुए मामलों के सम्बंध में तैयारियो की व्यापक समीक्षा की ! इस सम्बंध में उन्होंने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय,पटना के जिलाधिकारी,पटना के सिविल सर्जन,एम्स पटना के निदेशक एवं आई.जी.आई.एम.एस(IGIMS), पी.एम.सी.एच(PMCH),एन.एम.सी.एच(NMCH) के अधीक्षकों से भी बात की | स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने तैयारियों के बारे में श्री प्रसाद को विस्तार से बताया और एक नई शुरुआत की जानकारी साझा किया जिसके अंतर्गत जो लोग भी रिपोर्ट में पॉज़िटिव पाए जा रहे है उन्हें पोस्टल विभाग की त्वरित सेवा से पैकेट में दवा भी भेजी जा रही है | श्री पांडेय ने बिहार और पटना जिला में की गई अन्य तैयारियों के बारे में भी जानकारी दी | उन्होंने ये भी बताया कि अभी अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नही पड़ रही है | पॉजिटिव केस घर पर ही आइसोलेट करके कुछ दिनों में ठीक हो रहे है |
पटना के जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक 5444 कोरोना के लिए सरकारी एव गैर-सरकारी तथा विशेष रूप से चयनित स्थानों पर बेड की व्यवस्था की गई है | सरकारी अस्पतालों में 1516 एव गैर-सरकारी अस्पतालों में 3928 बेड की व्यवस्था की गई है | बडे अस्पतालों के अधीक्षक की ओर से यह जानकारी दी गयी कि वे सभी पूरी तरह तैयार है और ऑक्सीजन की भी पर्याप्त व्यवस्था हुई है | ज्ञातव्य है कि स्वयं सांसद जी के प्रयास से आई.जी.आई.एम.एस(IGIMS) में एक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था हुई है तथा पी.एम.सी.एच(PMCH) और एन.एम.सी.एच(NMCH) में भारत सरकार के विभिन्न विभागों तथा प्रधानमंत्री केयर्स योजना के अंतर्गत अब ऑटोमेटिक ऑक्सीजन सप्लाई संयंत्र स्थापित किया गया है | अस्पतालों के डॉक्टर न बताया कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी है और वे इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है |
स्वास्थ्य मंत्री, पटना के जिलाधिकारी एव अस्पतालो के प्रभारियों से भी श्री प्रसाद ने आग्रह किया कि वे अपनी पूरी सतर्कता बनाए रखे क्योंकि संख्या बढ़ने के कारण दबाव रहेगा जिससे अधिक सक्रियता की आवश्यकता रहेंगी | श्री प्रसाद ने सभी बिहारवासियो एव पटना निवासियों से आग्रह किया की वे पर्याप्त सावधानी बरते | मास्क और दो गज दूरी के नियमो का सख्ती से पालन करे और भीड़ से जरूर बचे | श्री प्रसाद ने कहा नियमित रुप से वे इस पूरी तैयारी की मॉनिटरिंग करते रहेंगे |