विजय शंकर 
पटना :  समाजसेवी विजय कुमार 26 जनवरी को सम्पूर्ण भारत की पैदल यात्रा पर निकालेंगे ।  यह यात्रा 26 जनवरी को 11:00 बजे गाँधी मैदान से शुरू होगी । यात्रा का प्रारंभ पटना के मछुआ टोली चौराहा स्थित समाजसेवी विजय कुमार के निवास स्थान से होगा । इसका नेतृत्व समाजसेवी विजय कुमार करेंगे । इनके साथ दल में इनके सहयोगी भी रहेंगे ।

आज का प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजसेवी विजय कुमार ने पैदल भारत यात्रा कार्यक्रम की जानकारी दी  । उनके साथ पैदल यात्रा दल में उनके सहयोगी रहने वाले पटना के संदीप कुमार उर्फ़ पवन कुमार, बोकारो , झारखण्ड के बबलू प्रसाद महतो , रोहतास जिले के दिनारा के अमन कुमार  भी शामिल थे  ।    

समाजसेवी विजय कुमार ने बताया कि मछुआ टोली, पटना से पैदल चलकर गाँधी मैदान स्थित कारगिल चौक पर अमर शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी जाएगी । तत्पश्चात नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा, गांधी मैदान के पूर्व एवं दक्षिण छोर पर, लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा गांधी मैदान के पश्चिम दक्षिण छोर पर, पटना हाई कोर्ट के पास बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा एवं बांस घाट स्थित देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी । इसके उपरांत गायघाट होते हुए गुरुद्वारा , पटना साहिब में मत्था टेकेंगे और यहीं पर रात्रि विश्राम भी होगा ।

इसके उपरांत 27 जनवरी 2022 को प्रातः 8:00 बजे गुरुद्वारा, पटना साहिब से यात्रा आगे बढ़ेगी तथा गांधी सेतु से गंगा पार करेंगे । पटना से किशनगंज और किशनगंज से गंगटोक की यात्रा होगी । तत्पश्चात उत्तर पूर्वी भारत के सभी राज्यों की यात्रा पूर्ण करके कोलकाता होते हुए पूरे देश के गांवों, शहरों एवं राज्यों की राजधानी तक पैदल यात्रा की जाएगी । पूरे देश के भ्रमण के उपरांत लखनऊ, अयोध्या होते हुए पटना वापस पटना लौटेंगे।


(यात्रा का विवरण व सम्पूर्ण भारत का रूट चार्ट  )

यह यात्रा राष्ट्र निर्माण, व्यवस्था परिवर्तन एवं युवाओं को जागृत करने के लिए की जा रही है । मेरा उद्देश्य युवाओं के साथ संपर्क स्थापित करना है, उन्हें संदेश भी देना है और उनके विचारों को सुनना, जानना और समझना भी है । पूरे देश के युवाओं को एक सूत्र में बांधना है और उन्हें देश के विकास से जोड़ना है । पंचायत से लेकर संसद (पार्लियामेंट) तक युवाओं को भागीदारी दिलाना है, ताकि व्यवस्था में परिवर्तन लाया जा सके । देश के विकास एवं युवाओं की समस्याओं के निदान के लिए कौन-कौन सा कार्य किया जाए, इन बातों की जानकारी भी हम भारत यात्रा के दौरान हासिल करने का कार्य करेंगे ।
उन्होंने बताया कि भारत पैदल यात्रा से पहले जेपी आन्दोलन में , पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के साथ, सामाजिक कार्यकर्त्ता निर्मला देश पाण्डेय और कर्पूरी ठाकुर जैसे महापुरुषों के साथ पदयात्राएं कर चुके हैं और इन्हीं महापुरुषों की प्रेरणा से वे भारत पैदल यात्रा के लिए प्रेरित होकर हिम्मत जुटा पाए हैं और कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि इन्हीं उद्देश्यों के लिए यह पैदल यात्रा है । यात्रा का परिणाम क्या होगा, यात्रा पूरी होने के उपरांत ही हमें ज्ञात होगा । यात्रा पूरी होने के उपरांत हम आपके पास आएंगे और यात्रा से जुड़ी सारी जानकारी आपसे सांझा करेंगे ।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *