विकट परिस्थितियों में भी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वचनबद्धता ज़रुरी:सी.पी. ठाकुर
कालेज आफ कामर्स के 72 वें स्थापना दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

विजय शंकर 

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सी. पी ठाकुर ने छात्रों में व्यवहारिक शिक्षा के साथ साथ तकनीकी शिक्षा और देश भक्ति की भावना को जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया। वे सोमवार को कालेज आफ कामर्स आर्ट्स एण्ड साइंस पटना के 72 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित पंडित इंदू शेखर झा स्मृति व्याख्यान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छात्रों को विकट परिस्थितियों में भी उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।

व्याख्यान में आइ.आइ.टी कानपुर के प्रोफेसर पद्मश्री डॉ एच सी वर्मा ने कहा कि शिक्षण संस्थान जीवन की शक्ति का स्त्रोत होता है और भारतीय संस्कृति में इसे मंदिर भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मंदिरों में सिर्फ मूर्तियों का दर्शन होता भगवान का नही उसी तरह आज ज्यादातर शिक्षण संस्थानों में सत्य के दर्शन नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान पढ़ाई को ज़िन्दगी के साथ कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में कठिनाईयां होगीं तभी अवसर प्राप्त होगा क्योंकि कठिनाइयां अवसर ले कर आती हैं।

अध्यक्षीय भाषण में प्रिंसिपल प्रो. तपन कुमार शान्डिल्य ने कहा कि पंडित इंदू शेखर झा ने विकट परिस्थितियों में राज्य में कामर्स की शिक्षा शुरू करने के उद्देश्य से इस महाविद्यालय की स्थापना की और वर्तमान में इस महाविद्यालय में कामर्स के साथ साथ विज्ञान , कला के आलावा व्यवसायिक कोर्सों की पढ़ाई हो रही है। उन्होंने कहा कि कालेज में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और योग्य शिक्षकों के कारण महाविद्यालय को नैक से “ए” ग्रेड प्राप्त है।

इस से पहले पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो. ए. के. नाग ने अतिथियों का स्वागत किया। मंच का संचालन प्रो. सलोनी कुमार न जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. कीर्ति ने किया। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा प्रो. संतोष कुमार , कुलानुशासक डॉ. मनोज कुमार, शिक्षक संघ के सचिव डॉ. ए के भास्कर, प्रो. के बी पद्मदेव, प्रो. राजीव रंजन, प्रो. कंचना सिंह, प्रो. अशुतोष कुमार सिन्हा, उपेन्द्र कुमार, और विनोद कुमार सिंह, संजीव कुमार तिवारी समेत बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी तथा छात्र छात्राएं उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रो एच सी वर्मा ने महाविद्यालय में पौधारोपण भी किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *