स्वयंसेवी संस्था ‘उग्राद्या’ के योग कार्यक्रम में शशिभूषण प्रसाद ने की अध्यक्षता
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना । नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निबंधित स्वयंसेवी संस्था ‘उग्राद्या’ द्वारा देवराहा निवास , पटना के उर्ध्व तल पर श्री शशिभूषण प्रसाद की अध्यक्षता में आज प्रातः 6 बजे से सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें डेढ़ वर्ष की नन्ही कुहू से लेकर 80 वर्ष के वयोवृद्ध श्री रतिनाथ पाठक जी समेत अनेक व्यक्तियों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया।
आज के इस कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई। इस अवसर पर सूर्यनमस्कार सहित विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास किया गया। इस सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का संचालन योग प्रशिक्षक सुमित सौरभ ने किया।
सवा घंटे के इस कार्यक्रम का समापन शान्तिपाठ के उपरान्त योगाभ्यास के विभिन्न एवं बहुआयामी लाभों पर प्रकाश डालने तथा स्वस्थ जीवन जीने के लिए योग का नियमित अभ्यास करने के आह्वान के साथ हुआ।
उग्राद्या के सचिव डॉ. विनय कर्ण के नेतृत्व में आयोजित और उग्राद्या रिसर्च एंड डेवलपमेन्ट सेंटर, पटना द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम में श्रीमती बेबी कुमारी सिन्हा, श्रीमती रूमी शरण, श्रीमती विभा सिन्हा, श्री पी.सी. सिन्हा, श्री जगन्नाथ बेरा, श्रीमती कल्पना कुमारी कर्ण,सविता बेरा, नविता कुमारी, निक्की झा, सुश्री अमृता शाम्भवी, कुहू आर्ना , श्रीजा आनंद, श्री सौम्य वत्स, अथर्व अभिज्ञान, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति सहभागी बने।