विजय शंकर
पटना : फेयर प्राइस डीलर्स एशोसिएशन की हड़ताल के 13वे दिन सरकार से कल 17 मई को वार्ता सुबह में सरकार के प्रतिनिधियों के साथ होगी जिसमें संघ की मांगों पर विचार किया जाएगा । यह जानकारी संघ के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने आज यहां दी ।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में संक्रमण के कारण कई जन वितरण दुकानदार जान गवां चुके है और सरकार संघ की मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया जिसके कारण 55 हजार दुकानदारों को हड़ताल पर जाने को विवश होना पड़ा ।

संघ के अध्यक्ष ने बताया कि pos मसीन से वितरण के कारण पाँच विक्रेता की मृत्यू हो जाने के कारण डीलर्स एसोसिएशन का 05 मई से अनिश्चित कालिन हड़ताल कर रहे हैं ।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष बरुण कुमार सिंह ने कहा कि
कोविड – 19 के दुसरे चरण मे बिहार सरकार के खाद्ध एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देश पर खाद्धयान वितरण के दौरान वायोमेट्रीक pos मसीन मे लाभुको एवं जन वितरण विक्रेता को एक दुसरे में टच हो जाने के कारण बिहार के पाँच जन वितरण विक्रेता जिसमे वेगुसराय बलिया प्रखन्ड से उमेश दास, जहानावाद रतनी से मिथलेश कुमार सिंह, कैमूर चैनपुर से प्रेम राम, गया महानगर से उमेश प्रसाद, गया वजीरगंज से मुकेश कुमार को कोरोना वायरस संक्रमित महामारी के कारण मृत्यू हो चुकी है । सैकड़ो विक्रेता एवं उसके नौमिनी लोग गम्भीर रूप से घर मे ही इलाज करवा रहे है । कई विक्रेता एवं उसके नौमिनि परिवार के सदस्य अस्पताल मे भर्ति है जिसका इलाज चल रहा है । कोरोना वायरस संक्रमित महामारी के कारण बिहार के 38 जिला के जन वितरण विक्रेताओं में डर भय का महौल बना हुआ है, जिससे भयभित होकर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बरूण कुमार सिंह व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह ने सभी प्रदेश के पदाधिकारी व सभी जिला अध्यक्ष सचिव सभी प्रखण्ड अध्यक्ष सचिव के साथ भरचुअल वैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिहार के 38 जिला के जन वितरण विक्रेता को बिहार के मुख्यमंत्री द्वारा सुरक्षा की गारन्टी लेते हुए कोरोना वायरस समाप्त होते तक खाद्वयान वितरण नियमावली आदेश मे संसोधन करते हुए पूर्व की भाँति लाभुको के अंगुठा (थम) के स्थान पर विक्रेता के थम के सत्यापन के आधार पर या मैनुअल पर वितरण का आदेश दिया जाए , कोरोना से मृत्यु के बाद विक्रेताओं को पचास लाख रुपया मुआवजा राशि देने, सुरक्षा कीट सावुन, गलफ्स, मास्क, सेनटाइजर एवं राज्य स्थान सरकार के निर्णय के आलोक मे कोविड – 19 के तहत मृत्यू उपरान्त विक्रेता को 50 लाख रुपया मुआवजा राशि दिनांक 30-4-2021 के अन्दर शिद्ध उपलब्ध कराने एवं निर्धारित तिथि तक सरकार एव विभाग द्वारा माँग पूरा नही किया गया तो बिहार के 38 जिला के जन वितरण विक्रेता खाद्धयान व किराशन का उठाव वितरण वन्द कर वायोमेट्रीक pos मसीन को प्रखण्ड कार्यालय या एसोसिएशन के कार्यालय में जमा करते सरकार द्वारा माँग पूरा होने तक काला विल्ला लगाते हुए दिनांक 5-5-2021 से अनिश्चित कालिन हड़ताल किया जाएगा
प्रदेश अध्यक्ष बरूण कुमार सिंह ने कहा कि इस सम्बन्ध मे पूर्व मे ही सरकार के मुख्य मंत्री, मुख्य सचिव, विभागिय सचिव को ईमेल के द्वारा पत्र भेज कर माँग किया था कि कोरोना वायरस से रोक थाम व बचाव के उद्देश्य से कोरोना वायरस समाप्त होने तक लाभूको के थम के स्थान पर विक्रेता के थम के सत्यापन के आधार पर खाद्धयान का वितरण का आदेश देने की माँग की गई तथा विक्रेता को कोरोना वायरस समाप्त होने तक सुरक्षा कीट उपलब्ध कराते हुए राज्य स्थान सरकार के निर्णय के आलोक में कोविड -19 के तहत मृत जन वितरण किक्रेता को 50 लाख रुपया मुआवजा राशि देने की माँग के साथ लम्बीत आठ सूत्री माँग पूरा कराने का अनुरोध किया गया था
लेकिन सरकार एवं विभाग स्तर से कोई आदेश नही दिया गया फलस्वरूप पाँच विक्रेता की मृत्यू हो चुका है कई विक्रेता का इलाज चल रहा है अभी भी सरकार ध्यान नही दिया तो कोरोना के कारण कई और जन वितरण विक्रेता की मृत्यू होने से इन्कार नही किया जा सकता है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *