किशनगंज के तेघरिया स्थित पायल पेलेंस में जिले भर से आए सभी डीलरों की एक दिवसीय बैठक
किशनगंज ब्यूरो
किशनगंज ।बिहार के किशनगंज जिला के तेघरिया स्थित पायल पेलेंस में जिले भर से आए सभी डीलरों की एक दिवसीय बैठक फेयर प्राइस डीलर ऐसोसिएशन (पीडीएस) के लंबित आठ सूत्री मांग को लेकर बैठक आयोजित हुयी।इस बैठक में जिला ऐसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार साहा ने अध्यक्षता की।
इस बैठक में डीलर ऐसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वरूण कुमार सिंह ने कहा कि राज्य के नीतीश सरकार से हमलोगों के आठ सूत्री लंबित मांग को पुरा कराने के राज्य के सभी जिला इकाई को एक जुट करने के उदेश्य से आज यहा यहा का दौरा में पटना से पहुॅंचा हूं । मंगलवार को अररिया में था और गुरूवार को पुर्णिया जिला के डीलर ऐसोसिएशन के बैठक में रहूंगा।
उन्होंने कहा कि हमसबों के लंबित माग है कि डीलर एवं उनके नोमिनी को सरकारी सेवक घोषित करें या तत्काल तीस हजार प्रति माह मानदेय तय हो,निलंबित अनुकंपा पर बहाली शुरू हो जो वर्ष 2007 से निलंबित हैं जबकि 2007 से पहले सप्ताहिक छुटी भी थे अब निलंबित हैं इत्यादि अन्य सभी आठों मांग को राज्य सरकार पुरा करें ।अन्यथा हमलोग राज्य भर के डीलरों के पटना में विशाल धरना की तैयारी हो रही है।
इसके अलावे बैठक में विभिन्न सभी प्रखंड के डीलरों की समिति बनाकर संगठित करने पर विस्तृत चर्चा हुई ।