https://youtu.be/CG6r_birtFM

विजय शंकर
पटना । पीडीएस दुकानदारों की 13 दिन पुरानी हड़ताल राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया। अब पीडीएस दुकानदारों की 8 सूत्री मांगों को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और यदि मांगे पूरी नहीं हुई तो पीडीएस के राज्य भर के 55000 दुकानदार एक बार फिर से आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे । यह जानकारी देते हुए फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह और प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन विद्यानंद विकल के साथ सकारात्मक वार्ता के बाद हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया गया । श्री विकल ने राज्य सरकार और विभागीय मंत्री लेसी सिंह के समक्ष मांगों को रखने का आश्वासन दिया है और साथ ही यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचा कर सकारात्मक पहल करेंगे और कोरोना करुणा महामारी के संक्रमण के कारण मरने वाले सभी दुकानदारों को मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे । साथ ही विक्रेताओं को कोरोना काल में सुरक्षा किट, साबुन, मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराने और मृत दुकानदारों के नॉमिनी को सरकारी नौकरी दिलाने और विक्रेता को एक निश्चित मानदेय दिलाने की मांग को सरकार के समक्ष रखा जाएगा।फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना के दौरान बिहार के 38 जिलों के 55000 दुकानदार 5 मई से हड़ताल पर चले गए थे जिसके कारण गरीब उपभोक्ताओं को राशन देने मैं परेशानी हो रही थी। जनहित और राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन की पहल के बाद हड़ताल को स्थगित किया गया है जो अगले आदेश तक प्रभारी प्रभावी रहेगा । अब जन वितरण दुकानदार नियमित रूप से खदानों का वितरण शुरू करेंगे । उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों जैसे राजस्थान सरकार ने विक्रेता को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है, उसी तरह बिहार सरकार भी ₹5000000 का मुआवजा जनवितरण दुकानदारों को दें ताकि कोरोना से मृत हुए दुकानदारों को और उनके आश्रितों को जीवन यापन का साधन मिल सके । साथ ही अनुकंपा के आधार पर उनके नॉमिनी को सरकारी नौकरी और तत्काल ₹300 प्रति क्विंटल का भुगतान, निश्चित मानदेय की राशि जनवितरण दुकानदारों को दी जाए । श्री सिंह ने बताया कि सामानय अवस्था में मृत दुकानदारों को 1000000 रुपए बीमा निर्धारित की जाए। बायोमेट्रिक मशीन मैं जो विसंगतियां आ रही है उसे दूर कराने का प्रयास किया जाए। संघ के महासचिव प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार सिंह ने कहा के राज्य खाद्य निगम पीडीएस दुकानदारों को अरवा चावल के जगह उसना चावल की आपूर्ति करें । साथ ही दुकानदार को वेइंग मशीन से तौलकर अनाज की आपूर्ति करें । उन्होंने कहा कि राज्य खाद्य निगम मैं विक्रेता का वर्ष 2013 और 2016- 17 का पैसा बकाया है उसका भुगतान कराया जाए । वार्ता प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन मंत्री मनोज कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार भी शामिल थे ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *