मनीष कुमार
मुंगेर । कोरोना तेजी से फ़ैल रहा है मगर मुंगेर के तारापुर में कोविड गाइडलाइन की धज्जियां उडाई जा रही है । तारापुर विधायक मेवालाल की कोरोना से मौत के बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं और जिला प्रसासन के निर्देशों का लोग उल्लंघन कर रहे हैं । लोगों की अनदेखी को तारापुर झेत्र में प्रशासन भी नजर अंदाज कर रहा है । मुंगेर जिला में covid19 से संक्रमित मरीजो की संख्या 1197 पाए गए है । बावजूद लोग कोरोना की अनदेखी कर जान को जोखिम में डाल रहे हैं ।
मुंगेर के तारापुर प्रखंड के लोग किस तरह से covid 19 की धज्जियां उड़ा रहे हैं , इसको लेकर लोग खुद चिंतित हो रहे हैं । तारापुर के मुख्य बाजार की जगहों पर किस तरह से लोग सुबह सुबह चौक चौराहा पर अपने-अपने पशु को बेचने के लिए भीड़ लगाए रखे हुए रहते हैं । लोगो के चेहरे पर न तो मास्क नजर आ रहा है और न कोई सोशल डिस्टेन्स का पालन किया जा रहा है। लोग अपने अपने पशुओं को बेचने की धुन में मशगूल है। न कोई डर न कोई फिक्र । लोग दूर दूर के गांव से अपने पशुओं को बेचने के लिए तारापुर आते हैं । यह सारा खेल तारापुर प्रसासन एवं तारापुर पुलिस प्रसासन के नाक के नीचे हो रहा है । इसको भीड़ को देखने वाला कोई अधिकारी नही है, और न कोई टोकने वाला है ।
मूँगेर जिला प्रसासन लाख दावा कर ले कि हम सभी मूँगेर जिला के सभी वासियों को सोशल डिस्टेन्स का पालन करवाने का काम कर रहे हैं । मगर भीड़ देख कर लोग समझ गए होंगे कि प्रशासन का दावा कितना सही है । जब इस भीड़ में पशु खरीदने वालों से बातचीत की तो वो कटते नजर आए हैं । अगर हम मुंगेर जिला में covid19 से संक्रमित मरीजो की संख्या की बात करे तो जिला में 1197 कुल मरीज पाए गए है । बावजूद लोग इस बात की अनदेखी कर अपने जान को जोखिम में डाल रहे हैं ।