रांची ब्यूरो
रांची : झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार ने प्रेस बयान जारी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा प्रधानमन्त्री मोदी के साथ हुई वार्ता के सम्बंध में यह कहना कि प्रधानमंत्री जी को मन की बात करने से बेहतर होता काम की बात करना और काम की बात सुनना, कटु सत्य है । मुख्यमंत्री जी ने सही कहा इस विकट परिस्थिति में केवल मन की बात करते फिर रहे है ,इस वैश्विक महामारी में जनता के प्रति प्रतिबधता एवं संवेदनशीलता होनी चाहिये, केवल भाईयो व बहनों कहने से देश के लोगों को कुछ मिलना नहीं है । प्रधानमंत्री जी आखिर झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार क्यों? सिर्फ इसलिये की झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं है । झारखंड की जनता ने बड़ी विश्वाश के साथ 12 सांसद देने का काम किया क्या इसलिये की झारखंड के साथ भेद-भाव करें । आखिर यू पी में , गुजरात में एवं भाजपा शासित राज्यों में सरप्लस मेडिसिन,सरप्लस वैक्सीन, अर्थिक मदद के साथ अन्य कई तरह के सहयोग दे रहें है और झारखंड में आम आवाम कराह रही है । आखिर क्यों? भाजपा के नेताओं को बताना चाहिये ।
प्रवक्ता डॉ कुमार ने कहा की एक तरफ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री रात दिन जान के प्रवाह किये वगैर वैश्विक महामारी में भी लगातार अस्पतालों का विजीट कर रहे है । इस महामारी से कैसे निपटा जाय, पूरा मंत्रीमंडल के मंत्री लगे हुए हैं तो दुसरी तरफ भाजपा के 12 सांसद ,विरोधी दल के नेता सहित अन्य नेता घर में छुपे हुए है । आम जनता से कोई लेना देना नहीं हो रहा है लेकिन घर में छुप कर बयान का तीर चला रहें है । इनका न नियत अच्छा और न नीति अच्छी । इस विकट परिस्थिति में सब कुछ भूलकर इस महामारी से लड़ने और इसे भगाने के काम में लगना चाहिये नहीं तो जनता है सब जानती है, वही होगा जो प0बंगाल में हुआ और बार के झारखंड के उप चुनाव में हो रहा है ।