पाली हाल्ट पर दो मेमू ट्रेनों के ठहराव से दर्जनों गांवों को मिलेगा लाभ: सांसद रामकृपाल यादव
विजय शंकर
पटना। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद राम कृपाल यादव ने बताया की पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. रेलखंड के बिहटा एवं कोईलवर स्टेशनों के बीच पाली हाल्ट पर 03293/03294 पटना दीन दयाल उपाध्याय मेमू और 03375/03376 बक्सर पटना मेमू के ठहराव की अनुमति रेलवे बोर्ड द्वारा दे गई है। रेलवे बोर्ड नई दिल्ली द्वारा उक्त ठहराव का पत्र पूर्व मध्य रेल हाजीपुर को जारी कर दिया गया है। अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। परंतु इसी माह में किसी भी उक्त हाॅल्ट पर कार्यक्रम के पश्चात् दानापुर रेल मंडल के पाली हाल्ट पर दोनों मेमू ट्रेनों का विधिवत ठहराव शुरू करेगी।इन दोनों मेमु गाड़ियों के ठहराव हो जाने से आस-पास के दर्जनों गाँव के लोगों काफी लाभ हो जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि सोन किनारे के दर्जनों गांवों को इसका फायदा मिलेगा। पहले लोगों को पटना ,आरा, बक्सर और दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन जाने के लिए बिहटा से ट्रेन पकड़ने जाना पड़ता था।
सांसद ने बताया कि पिछले दिनों रेल मंत्री से दिल्ली में मुलाकात कर पाली हाल्ट पर मेमू ट्रेन के ठहराव की मांग की थी। उन्होंने ठहराव की स्वीकृति देने पर पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की जनता की तरफ से रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है।