पटना । बिहार में शुक्रवार सुबह दानापुर में पिकअप वैन गंगा नदी में गिर गई। इसमें 18 लोग सवार थे। नौ शव बरामद कर लिए गए हैं, इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। बाकी छह की तलाश जारी है। सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं जो दियारा के अखिलपुर में तिलक समारोह में शामिल होकर दानापुर लौट रहे थे। शादी 26 अप्रैल को होनी थी।

बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पीपा पुल से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे गाड़ी को निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। प्रशासन जेसीबी की मदद से गाड़ी को निकालने में जुटा है। डूबे लोगों की तलाश में रऊफऋ की टीम को लगाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही स्थानीय तैराकों को पानी में डूबे लोगों की तलाश में लगाया गया।

पिक वैन पर सवार एक ही परिवार के सभी लोग अकिलपुर से दानापुर के चित्रकूटनगर आ रहे थे। बताया जाता है कि अकिलपुर निवासी राकेश कुमार का 21 अप्रैल को तिलक समारोह था। तिलक खत्म होने के बाद सभी अपने दानापुर स्थित घर आ रहे थे। इसी बीच यह दर्दनाक हादसा हो गया। इधर वैन के नदी में गिरने की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस व गोताखोरों को बुला लिया गया। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम को राहत कार्य मे लगाया गया है। पटना के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची है। 

हाफसे के दौरान पिकअप वैन की छत पर सवार तीन लोगों ने कूदकर अपनी जान बचा ली। तीनो में सुजीत कुमार सिंह, मनोज सिंह और किताब राय शामिल हैं। सुबह के छह बहे हुए इस हादसे के बाद सैकड़ों लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी।

पिकअप वैन को गंगा में समाते देख पुल पर हंगामा मच गया। इसके बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर बचाव में जुटी। गोताखोरों ने गाड़ी को गंगा नदी में ढूंढ निकाला। इसके बाद पिकअप वैन को क्रेन के जरिये नदी से बाहर निकाला गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *