बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वह इस्लामिक टोपी पहने हुए भाषण दे रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें बालीगंज विधानसभा सीट से उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया है। वह जोर शोर से प्रचार प्रसार में भी जुट गए हैं। इस बीच माकपा नेता फुआद हलिम ने शनिवार को होली वाले दिन उनकी एक तस्वीर ट्विटर पर डाली है जिसमें वह इस्लामिक टोपी पहने हुए हैं और सफेद कुर्ता पहन कर भाषण दे रहे हैं। वही तस्वीर में उनकी एक दूसरी फोटो भी है जिसमें उन्होंने भाजपा का अंग वस्त्र धारण किया हुआ है। तस्वीर का कैप्शन “रंग बदलना” देते हुए हलीम ने यह तस्वीर डाली है जिसे लेकर खूब वाद विवाद हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग बाबुल सुप्रियो की नैतिकता और तटस्थता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि भाजपा में रहकर मुसलमानों के खिलाफ पानी पी पीकर बयानबाजी करने वाले बाबुल सुप्रियो ने दल बदल के साथ राजनीतिक रंग भी इस कदर बदला है कि अपना असली चेहरा छिपाने के लिए इस्लामिक टोपी धारण कर रहे हैं।