नव राष्ट्र मीडिया
सारण।

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार में नेता जब जनता के बीच जाते हैं तो कुछ करे न करे दो सबसे ज्यादा जरूरी काम जरूर करते हैं। पहला, वो अपने विरोधियों को गाली देते हैं। दूसरा, जनता को लालच देते हैं कि उनके लिए कौन सा काम वो करने वाले हैं। मैं आपको बताने आया हूं कि जब तक आप जागरूक नहीं होंगे तब तक मैं आपका कुछ भी काम नहीं करूंगा। मैं आज आपके बीच नाली-गली, राशन कार्ड बांटने नहीं आया हूं। मैं न ही आपके बीच दूसरे पार्टी के नेताओं की तरह खरी-खोटी सुनाने आया हूं।
मैं बस आज आपसे जानने आया हूं कि मान लीजिए दूसरे पार्टी के नेता चाहे वो कॉंग्रेस के हो या लालू-नीतीश या फिर भाजपा जो दावा करती है कि बिहार के लिए उन्होंने बहुत कुछ किया है। मैं चलिए मान भी लेता हूं कि देश के आजाद होने के बाद उन्होंने बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। मगर मेरे मन में सवाल उठता है कि इतना काम करने के बाद भी बिहार देश का सबसे पिछड़ा, गरीब और अशिक्षित भुखमरी वाला राज्य अबतक कैसे बना हुआ है? आज अगर बिहार देश होता तो विश्व का छठवां सबसे गरीब देश होता। आज बिहार देश का सबसे ज्यादा बेरोजगार वाला राज्य है, जो बात आप सभी बिहार की जनता को मालूम है और आपसे कुछ छिपी हुई नहीं है।

: *5 सौ रुपये लेकर जो मुखिया के चुनाव में वोट देतें हैं, वही सबसे पहले हल्ला करते हैं कि मुखिया बड़ा चोर है: प्रशांत किशोर*

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सारण के सोनपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आप बिहार के लोग जब शिक्षा, रोजगार के नाम पर वोट करते ही नहीं हैं तो नेता को गाली देकर आपको मिलेगा क्या? आज 5 सौ रुपये लेकर जो लोग मुखिया के चुनाव के लिए वोट करते हैं वही सबसे पहले हल्ला करते हैं कि मुखिया बड़ा चोर है। आप पैसे लेकर मुखिया को वोट करेंगे तो मुखिया चोरी नहीं करेगा तो क्या ईमानदारी बरतेगा? मैं आपको समझाने आया हूं कि जब तक आप अपने अंदर बदलाव नहीं लाएंगे तब तक समस्याओं से पार नहीं पाया जा सकता। यही बताने के लिए गांवों-प्रखंडों में पदयात्रा कर रहे हैं। आप अगर 5 किलों अनाज पर वोट करते रहेंगे तो आपके बच्चों की जिंदगी कभी नहीं सुधरेगी यही समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *