हर जिले में होगा आक्सीजन प्लांट, लोकल कंटेनमेंट जोन बनाने की दी सलाह

विजय शंकर 

पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नंदकिशोर यादव ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर की हर चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है। प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। कोरोना मरीजों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है।
श्री यादव ने आज यहां कहा कि ब्लैक फंगस के इलाज की भी समुचित व्यवस्था की गई है। आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए 50 बेड की व्यवस्था की गई है। सरकार इस आपदा में हर समय जनता के साथ खड़ी है। जनता के सहयोग से सरकार शीघ्र ही इस संकट पर विजय प्राप्त कर लेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बड़ी पहल करते हुए मंगलवार को देश के नौ राज्यों के 46 जिलों के डीएम से बातचीत की और वहां कोरोना संक्रमण के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने उन्हें आवश्यक सुझाव दिये और इस आपदा से लड़ने के लिए हौसला बढ़ाया। प्रधानमंत्री जी ने लोकल कंटेनमेंट जोन बनाने को कहा। पीएम केयर्स फंड से हर जिले में आॅक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। बिहार में भी माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए सरकार कोरोना महामारी से बचाव और राहत के लिए तत्परता के साथ काम कर रही है। इसका बेहतर परिणाम भी दिख रहा है। राज्य में कोरोना की रिकवरी दर बढ़कर 88.81 प्रतिशत हो गयी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *