नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो 

पटना : केंद्रीय बजट को जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व विधान पार्षद डॉॉ रणबीर नंदन ने सकारात्मक और दूरदर्शी बताया है। डॉॉ नंदन ने कहा कि केंद्रीय बजट कुल मिलाकर सकारात्मक और हर वर्ग की चिंता करने वाला बजट है। शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े प्रयास दिख रहे हैं जो सराहनीय है। डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत बड़ा कदम है। 12वीं तक क्षेत्रीय भाषा मे पढ़ाई की कवायद बेहतर प्रयास हैं। इसके साथ पांच सेंटर्स ऑफ एक्सीलेन्स की स्थापना की भी घोषणा की गई है, जो निश्चित तौर पर देश के अर्बन प्लानिंग एंड डिज़ाइन में मददगार साबित होगी। लेकिन इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह है कि केंद्र सरकार वो वादा भी पूरा करे जिसे खुद पीएम ने घोषित किया था।
डॉ नंदन ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना वि0वि0 को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की थी। इस वादा को पूरा करना बिहार और देश के हित में है। पटना वि0वि0 105 साल पुरानी और देश की छठी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है। इसे केंद्रीय वि0वि0 बनाने की मांग कई स्तर पर हुई है। खुद सीएम नीतीश कुमार ने भी पीएम नरेंद्र मोदी के सामने पटना वि0वि0 के शताब्दी समारोह में यह मांग उठाई थी। तब पीएम मोदी ने कहा था कि इसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज बिहार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है लेकिन पटना वि0वि0 को उचित सम्मान दिए बिना हर पहल अधूरी है। इसलिए केंद्र सरकार को पटना विवि को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तौर पर विकसित करने की योजना को वर्ष 2022-23 के बजट में शामिल करना चाहिए। इसके अलावा गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी विश्व स्तर की यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव के जैसा प्रावधान बिहार में भी करना चाहिए, जिससे बिहार विश्व पटल पर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता को और प्रभावी बना सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *