केंद्र की नीतियों से गरीबी उन्मूलन में बिहार को भी मिला लाभ
पटना, 20 जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पीएम मोदी ने विकास को गरीबों से जोड़ा है। यही है उनका ‘सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास’ की अवधारणा, जो आज प्रतिफलित हो रही है।
श्री यादव ने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि कोई ऐसा महीना नहीं बिता, जिसमें पीएम मोदी ने गरीबों और वंचितों के कल्याण के लिए कोई तोहफा नहीं दिया। यही वजह है कि बीते नौ वर्षों में देश के लगभग 24.8 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल चुके हैं। मोदी सरकार की गरीबी उन्मूलन नीतियों से बिहार को भी काफी लाभ हुआ है। पिछले दिनों नीति आयोग द्वारा जारी रिसर्च रिपोर्ट में बताया गया कि स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, मातृ स्वास्थ्य और बैंक खातों सहित निर्धारित 12 मापदंडों में केंद्र सरकार ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
श्री यादव ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में प्रति व्यक्ति आय में भी लगातार वृद्धि हो रही है। भारत में 2000 से 2022 के बीच प्रति व्यक्ति आय 442 डॉलर से बढ़कर 2389 डालर हो गयै। जबकि 2004 से 2019 के बीच गरीबी दर (प्रतिदिन 2.15 डॉलर के अंतरराष्ट्रीय गरीबी माप के आधार पर) 40 से गिरकर 10 प्रतिशत हो गयी है।