जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर पाक सीमा पर जवानों को प्रधानमंत्री मोदी ने किया संबोधित

सुभाष निगम 

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश वासियों से अपील की है कि आप एक दीया शहीदों के नाम पर जरुर जलाएं क्योंकि देश की सीमा पर जो जवान शहीद हो रहे है, शहीद हुए हैं वो हमारे लिए ही हुए हैं और हो रहे हैं । देश की सीमा पर जवान शहीद होकर भी मेरी रक्षा कर रहे हैं जिससे हम आज सुरक्षित दीपावली मना पा रहे हैं ।

जैसलमेर के लोंगेवाला पोस्ट पर पाक सीमा पर जवानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पडोसी देश की गन्दी हरकतों के कारण कल हमारे चार जवान शहीद हो गए हैं और उन चारों परिवारों के घर दीपावली पर अँधेरा हो गया है जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सकता । आज मैं जवानों के बीच उनके साथ दीपावली मनाने आया हूँ और देशवासियों से अपील करता हूँ कि आज दीपावली पर हरकोई एक दीया शहीदों के नाम जलाएं ।

प्रधानमत्री मोदी ए कहा कि सेना ने देश को सुरक्षित किया है, इसलिए भारत पूरे विश्व में प्रखरता के साथ अपनी बात रख पा रहा हैं । कुछ देशों की विस्तारवाद की नीतियों के कारण सीमा पर देश के जवानों को लड़ना पद रहा है । विस्तारवाद एक मानसिक विकृति है, जो 18 वीं शताब्दी की मानसिकता को दर्शाता है। विस्तारवाद वाली सोच के खिलाफ भारत लड़ाई लड़ रहा है । लेकिन भारत आज पुरानी सोच का भारत नहीं है , आज भारत आतंकियों को घर में घुसकर मारता है । सीमा की सुरक्षा को लेकर भारत कोई समझौता नहीं कर सकता । आज भारत की राणनीति साफ है, स्पष्ट है । आज का भारत समझने और समझाने की नीति पर विश्वास रखता है लेकिन अगर कोई आजमाने की कोशिश करेगा तो उसका प्रचंड जवाब मिलेगा ।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने कभी बांग्लादेश में जाकर जिस तरह आम नागरिकों के साथ अत्याचार किया था उस भयंकर रूप को दुनिया ने देखा । जिसके बाद भारत ने बांग्लादेश की मदद की और शेर और फिर बांग्लादेश को पाकिस्तान के अत्याचार से मुक्ति मिल गई । उन्होंने कहा कि भारत के सैनिकों ने पाकिस्तान को जो मुंह तोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान को लेने के देने पड़ गए और बांग्लादेश में नरसंहार बंद हो गया ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *