निवार के तमिलनाडु-पुद्दुचेरी के तट से टकराने की आशंका, चेन्नई में हुई भारी बारिश

सुभाष निगम 

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र प्रचंड चक्रवाती तूफान ‘निवार’ में परिवर्तित हो चुका है और इसके और भी विकराल रूप धरने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को बताया कि तूफान बुधवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तट पर पहुंच सकता है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम खाड़ी पर स्थित चक्रवाती तूफ़ान निवार पिछले छह घंटों से सात किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है। तूफान फिलहाल कुड्डालोर से 290 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व, पुद्दुचेरी से 300 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व और चेन्नई से 350 किलोमीटर दक्षिण पूर्व दक्षिण में स्थित है। चेन्नई समेत कई शहरों में मंगलवार से ही भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी पहले ही जारी कर दी है। तूफान से पहले ही भारत में दक्षिणी इलाकों में इसका असर दिख रहा है। मंगलवार रात 8.30 बजे से आज सुबह 5.30 तक 120 मिलीमीटर की बारिश चेन्नई में हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बातचीत कर तूफान से पैदा हालात की जानकारी ली और केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया।

मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों में इसके अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका व्यक्त की है। आज मध्यरात्रि से गुरुवार तड़के तक इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए कराइकल और महाबलीपुरम के बीच तमिलनाडू और पुद्दुचेरी के तटीय इलाकों को पार करने की संभावना है। विभाग के मुताबिक इस दौरान 120 किलोमीटर से लेकर 145 किलोमीटर की गति से तेज हवाएं चल सकती हैं।

इससे पहले तटीय इलाकों से लोगों को निकालने का काम जारी है। आपात स्थिति से निबटने के लिए राष्ट्रीय आपदा बल एनडीआरएफ ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में 30 टीमें तैनात की हैं। तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में 15 टीमों की तैनाती की गई जबकि 15 टीमें आंध्र प्रदेश में रखी गई हैं। अतिरिक्त आवश्यकता को पूरा करने के लिए टीमों को आंध्र प्रदेश के गुंटूर, केरल के त्रिशूर और ओडिशा के मुंडली में रिज़र्व रखा गया है। तटरक्षक बल ने चार गश्ती पोत और दो हेलीकॉप्टरों को किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार रखा है। विशाखापत्तनम में भी 15 टीमें और तीन डोनियर विमान तैयार रखे गए हैं। दक्षिण रेलवे ने 12 रेलगाड़ियों को स्थगित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि जलाशयों की लगातार निगरानी की जा रही है और निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है।
तूफान के मद्देनजर तमिलनाडु और पुडुचेरी में बुधवार को सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है और सार्वजनिक परिवहन को स्थगित कर दिया गया है। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘कल राज्य में आम छुट्टी होगी लेकिन आवश्यक सेवा से जुड़े कर्मी काम करेंगे।’’ पुडुचेरी के उद्योग एवं राजस्व मंत्री एमओएचएफ शाहजहां ने कहा कि बुधवार को सभी सरकारी कार्यालयों में छुट्टी होगी और लोगों की सुरक्षा के लिए सभी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तूफान के मद्देनजर दवा, दूध जैसी आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़ बाकी सभी प्रतिष्ठान मंगलवार से लेकर बृहस्पतिवार सुबह छह बजे तक बंद रहेंगे। शाहजहां ने बताया कि 30 नावों पर सवार होकर कराइकल से समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुआरों से संपर्क नहीं हो रहा है और तटरक्षक बल की मदद से उन्हें वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *