देवेंद्र
चिरकुंडा-(धनबाद) : चिरकुंडा पुलिस ने गलफड़बाड़ी पुलिस के सहयोग से मारपीट के एक पुराने मामले में भाजपा नेत्री रानी सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया । संभवतः गुरुवार को जेल भेजा जाएगा । विदित हो कि चिरकुंडा थाना क्षेत्र सरसापहाड़ी आदर्श नगर की लक्ष्मी देवी ने भाजपा नेत्री रानी सिंह, पूजा देवी, गीता देवी व पूनम खटिक पर 18 मार्च को घर में घुसकर जान मारने की नीयत से मारपीट करने व सोना का जेवरात छीनने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की थी । उसी शिकायत के आधार पर चिरकुंडा पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया था । लक्ष्मी देवी व नीचु धौड़ा कुमारधुबी की रहने वाली पूजा देवी के बीच पुराना विवाद था । उसी विवाद के मामले भाजपा नेत्री रानी सिंह अन्य के साथ लक्ष्मी देवी के घर आई थी और विवाद हुआ था ।
थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने बताया कि कांड में नामजद अभियुक्त थी । इसलिए गिरफ्तार किया गया है ।