इंटर की एक छात्रा के साथ हरकत, छेड़खानी की प्राथमिकी

बक्सर ब्यूरो 
बक्सर । जिले के तीन युवकों को पुलिस ने छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। मामला एनएच 30 से लगे गए गांव का है। पकड़े गए आकाश, पिंटू व मिक्की एक ही गांव के हैं। इनके खिलाफ पीडि़त छात्रा के परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी है, जो आज शनिवार को इंटर की एक छात्रा को छेड़ रहे थे ।
वहीं सूत्रों ने बताया यह तीनों वैलेंटाइन डे मनाने निकले थे। इसी क्रम में वे एक घर के पास पहुंच गए। इनकी हरकत पर घर वालों की नजर पड़ गई । लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया । वहीं कुछ लोगों का कहना था। अभी सबकी उम्र कम है । नासमझी में ऐसा हुआ है। लेकिन, मामला पुलिस तक पहुंच गया है। इस लिए बीच-बचाव करने वालों को भी मौका नहीं मिला ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *