बलराम कुमार
सुपौल बिहार। सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत नगरपालिका स्थित वार्ड नं0-23,-में नशे की लत में चलाई गई गोली से बाल बाल एक युवक की जान बच गयी । दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोली चलाए जाने का मामला सामने आया है। एक युवक के जंघा को छूते हुए गोली निकल गई।
गोली चलने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। रहमत अली नामक युवक ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनपर गोली चलाया लेकिन गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी। फिलहाल घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है।मामले की जांच शुरू कर दी है।
शाहनवाज नामक व्यक्ति ने बताया की यहां शराब गांजा का अड्डा बना हुआ है।
खुलेआम शराब गांजा चलता है।
वहीं वार्ड पार्षद मो0 रजा हुसैन ने बताया कि यहां के रहनेवाले लड़के के पिता अपने अपने बच्चों को खुली छूट दे रखी है। सभी लड़कों के पिता मनमानी करने का खुला छूट दे रखा है। वहीं किसी व्यक्ति के द्वारा लड़कों के पिता को लड़कों की गलतियों के बारे में कहा जाता है तो लडकों के पिता कहते हैं की मेरा लड़का ऐसे हीं पेट्रोल मूतेगा जिसको बर्दाश्त नहीं होता है चले जाए।
साथ हीं वार्ड पार्षद मो0 रजा हुसैन ने ये भी बताया की दोषियों को सजा तो मिलनी हीं चाहिए।