सुबोध,

किशनगंज 27फरवरी।बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन उत्तरपाली में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का सोमवार को आयोजन हुआ।इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. एनामुलहक मेगनू ,डीएसपी हेडक्वाटर अजित प्रताप सिंह चौहान,एसडीपीओ अनवर जावेद,सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित पुलिस विभाग के दर्जनों अधिकारी एवं पुलिस जवानों ने रक्तदान किया।
इसके पूर्व रक्तदान शिविर का विधिवत् उद्घाटन पुलिस अधीक्षक डॉ. मेगनू ने किया।एसपी ने कहा रक्तदान महादान है। हमारे जवानों रक्त किसी जरूरत मंदो के काम आए।इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है।रक्तदान हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक हैं।उन्होंने अपील कर कहा कि सभी लोग अपने और जरूरतमंद लोगों के लिए समय -समय पर रक्तदान करें।उल्लेखनीय है कि बिहार पुलिस महानिदेशक मुख्यालय के जारी निदेश के आलोक में इस वर्ष बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर राज्य के प्रत्येक जिला मुख्यालय में 20 से 26 फरवरी तक जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें
जिला के शहरी तथा ग्रामीण वार्ड में पुलिस की जन सहभागिता मोटरसाइकिल रैली पहुंची और पुलिस प्रशासन द्वारा जनसंपर्क किया गया और जनसमस्या से अवगत हुए और आमलोगों का बहुमुल्य सुझाव भी स्वीकार हुई।वही 27 फरवरी को बिहार पुलिस दिवस पर किशनगंज पुलिस द्वारा स्वेच्छिक
रक्तदान शिविर का आयोजन कर करीब सैकड़ो यूनिट रक्तदान पुलिस के जवानों ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *