Vijay shankar
पटना। मणिपुर में कई महीनों से जारी हिंसा को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा है कि मणिपुर के हालात बेकाबू हो गए हैं। मणिपुर में जल्द से जल्द राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जल्द कोई ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। मणिपुर के मुख्यमंत्री राज्य के हालात संभालने में नाकाम साबित हुए हैं। उन्होंने कहा की राष्ट्रपति शासन लगाकर हालात को संभाला जा सकता है।
श्री मल्लिक ने कहा की भारत जैसे एक लोकतांत्रिक देश में मणिपुर राज्य की भयावह घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती। उन्होंने सरकार से मणिपुर की घटना में जो भी दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने का अनुरोध किया हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हो रही घटना से पूरा भारतवासी चिंतित हैं।