नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : यंग इंडिया पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक एक योग्य प्रशासनिक अधिकारी है, जिन्होंने काफी मेहनत व प्रयास से शिक्षा विभाग को पटरी पर लाने का प्रयास किया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से के के पाठक को शिक्षा माफियाओं के जाल से बचाने की मांग की है और उन्हें शिक्षा विभाग में फिर से पदस्थापित करने की मांग की है ।
समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि बीपीएससी से नियुक्त किए गए शिक्षको में भी फर्जी पाए जाने पर जब सवाल श्री पाठक ने उठाया, जब नवनियुक्त चार शिक्षको की पहचान व पकड़ हो गई और इनपर केस हो गए तो शिक्षा माफिया उनके पीछे पड़ गए, जिसका नतीजा है कि उन्होंने (श्री पाठक) ने स्वेच्छा से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का पद छोड़ने की पेशकश कर दी है।
समाजसेवी विजय कुमार ने कहा कि बिहार के अविभावक और अच्छे शिक्षक भी केके पाठक की कार्यशैली से काफी खुश है और चाहते है कि के के पाठक के रहते शिक्षा विभाग ठीक , भ्रष्टाचार मुक्त हो जायेगा।
उल्लेखनीय है कि बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने पद का परित्याग कर छुट्टी पर चले गए हैं। वह अब विभाग में लौटेंगे या नहीं , इसपर प्रश्नचिन्ह लगा हुआ है । यह बिहार के लिए बड़ा दुर्भाग्य होगा अगर के के पाठक शिक्षा विभाग में वापस नहीं लौटते।