नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : जदयु के प्रदेश सचिव मनोज लाल दास मनु ने राज्य में कुछ जगहों पर जहरीली शराब कांड में मारे गए लोगो के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के इतने प्रयास के बाद भी लोग शराब का सेवन कर रहे है यह दुर्भाग्यपूर्ण है।जिस गांव में जहरीली शराब का निर्माण हो रहा है उस क्षेत्र के पुलिस अधिकारी के साथ साथ वहा रह रहे पंचायत प्रतिनिधि और सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं के ऊपर भी कार्रवाई होनी चाहिए।थाना के साथ पंचायत प्रतिनिधि व राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को नकली शराब बनने की जानकारी न रहे यह सम्भव नही है।सरकार के कानून लागू हो इसके लिये पंचायत प्रतिनिधि और राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं का भी दायित्व है। आज जिन परिवार बालो के घर का चिराग बुझ गया इसके लिये उनके घर बाले भी जिम्मेवार है।उनके गलती को दवाते रहना भी प्रमुख कारण है।
श्री मनु ने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस दिशा में कठोर कानून बनावे। जबतक कानून कठोर नही होगा तब तक इस तरह की घटना घटती रहेगी।आज जिस गाँव मे भी नकली शराब का निर्माण हो रहा हो यह बात उस गांव के तमाम लोगो को जरूर पता होगा कि यह कौन बना रहा है।परंतु ये लोग आगे आकर विरोध नही करते है।