Gaya गया पहुंचे सांसद चिराग पासवान अपने पिता के आदम कद प्रतिमा का किया अनावरण

Gaya गया पहुंचे सांसद चिराग पासवान अपने पिता के आदम कद प्रतिमा का किया अनावरण

बेगूसराय मणिपुर की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, हाजीपुर सीट पर कहा सरलता से हो जाएगा निर्णय

सदन चलने दे जो विपक्ष चाहता है वह सत्तापक्ष भी चाहता है।

गया। अपने एकदिवसीय गया दौरे के क्रम में चिराग पासवान आज गया जिले के नीमचक बथानी पहुंचे, जहां उनके पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया, साथ ही स्वर्गीय रामविलास पासवान पारा मेडिकल एवं डिग्री कॉलेज का भी शिलान्यास किया।

चिराग पासवान को देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे थे वही बड़े गर्मजोशी के साथ लोजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान चिराग पासवान ने कहा कि उनके पिता के सिद्धांत और विचारों को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है वहीं उन्होंने हाजीपुर सीट को लेकर कहा कि मीडिया में जो बयान बाजी उनके चाचा पशुपतिनाथ पारस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि गठबंधन के भीतर हाजीपुर सीट का विषय बहुत सरलता से निपट जाएगा हालांकि कौन जीतेगा अलग बात है।


वही बेगूसराय की घटना पर कहा कि यह इस घटना जितना भी निंदा की जाए कम है उन्होंने बेगूसराय मणिपुर बंगाल की घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताया और शर्मसार करने वाली बात बताया, इसको लेकर हम सब को एक साथ बैठकर इस पर चर्चा करनी चाहिए।

 

shyam kishore

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *