MP sevni : स्नेह यात्रा, मेरी माटी मेरा देश : हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण करने का संदेश

सिवनी/गोपालगंज। सेक्टर स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन जिसमें समिति सदस्यों ने स्नेह यात्रा,मेरी माटी मेरा देश, हरियाली अमावस्या पर अधिक से अधिक पौधा रोपण करने का आह्वान किया । प्रस्फुटन समितियों की साप्ताहिक बैठक में विषयों पर चर्चा की गई।
बैठक मे ग्राम के सरपंच- हरिशंकर साहू,विकास खंड समन्वयक श्रीमती मोनिका चौरसिया, नवांकुर संस्था देव संस्कृति फाउंडेशन के अध्यक्ष रंजीत साहू, सचिव अशोक शिववेदी,ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गोपालगंज से रवि अवधिया जी कारीरात, कटंगी, कातलबोडी,जमुनिया, फुलारा,कोहका,सुकवाह के अध्यक्ष सचिव व सदस्यगणो की उपस्थित रही।