अपने ही शागिर्दों पर तीर चला रहा जदयू
सीट को लेकर महागठबंधन में ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ जैसी स्थिति
विजय संघ
पटना, 10 जनवरी। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर सिरफुटव्वल की स्थिति है और घटक दल अब ‘लठबंधन’ कर रहे हैं। क्योंकि सीट बंटवारे का अब तक कोई फार्मूला तय नहीं हुआ। यह स्थिति सिर्फ बिहार ही नहीं, बल्कि पश्चिम बंगाल से लेकर पंजाब तक ऐसी ही स्थिति है।
श्री मिश्र ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि महागठबंधन में सीटों को लेकर ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ वाली स्थिति है। सीटों को लेकर जदयू कांग्रेस और राजद पर तीर चला रहा है। वहीं, लालू जोर आजमाईश के लिए लाठी में तेल पिला रहे हैं। कांग्रेस के ‘हाथ’ को तो लकवा मार गया है। जदयू 17 सीटों से कम पर बात करने को तैयार नहीं है। कांग्रेस 11 सीटें मांग रही है। वाम दल पांच सीटों पर दावा ठोंक रहे हैं। ऐसे में राजद के पास कुल मिलाकर सात सीटें ही रह जाती हैं। अब देखना यह होगा कि लालू की तेल पिलायी लाठी किसका सर फोड़ती है, जदयू का, कांग्रेस का या फिर वामदलों का।
श्री मिश्र ने कहा कि महागठबंधन के घटक दल जितने सीटों पर अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, वह बिहार में 60 सीटें रहने पर भी पूरी नहीं होंगी। बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर हुई बैठकों में कोई नतीजा नहीं निकला और यह बात सामने आ गयी, महागठबंधन के सभी घटक दल एक-दूसरे को ठगने की तैयारी में हैं। लोकसभा चुनाव के पहले महागठबंधन का पूरा कुनबा बिखर जायेगा। तमाशा अभी बाकी है। आगे देखिए, होता है क्या।