बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। अप्रैल-मई महीने में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त और तृणमूल की जबरदस्त जीत के सारथी रहे प्रशांत किशोर अब निकाय चुनाव में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं। गुरुवार को ही कोलकाता नगर निगम में चुनाव की घोषणा हुई है। उसके बाद आर्य ने शुक्रवार को ही सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने जा रही है। उसके पहले प्रशांत किशोर कोलकाता पहुंच चुके हैं। सूत्रों ने बताया है कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, पार्थ चटर्जी, फिरहाद हकीम समेत अन्य नेताओं के साथ उन्होंने अहम बैठक की है जिसमें उम्मीदवारों के बारे में विस्तार से चर्चा हो रही है। प्रशांत किशोर ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन पार्षदों के प्रति नाराजगी कम है और लोग जिनसे खुश हैं केवल उन्हीं को टिकट दिया जाएगा। इस बार चार विधायकों को भी पार्षद का टिकट दिए जाने की चर्चा है हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि कोलकाता के कुछ वार्डों में नए लोगों को भी टिकट दिया जा सकता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगी। अपराह्न के समय सूचि घोषित हो सकती है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *