मनीष कुमार
जन सुराज के महानायक प्रशांत किशोर पंहुचे आज मूँगेर,जंहा जिले के तारापुर ,टटिया बम्बर,जमालपुर के बाक और हाजिसुजान के गांव में जनता को सम्बोधित किए।
मनीष कुमार
Munger । जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर बुधवार को एकदिवसीय दौरे पर मुंगेर पहुंचे जहां। प्रशांत किशोर के द्वारा जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके बाद देर शाम जिला मुख्यालय स्थित नगर भवन के टाउन हॉल सभागार पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य और पलायन ने कैसे सुधार किया जाए इस पर लोगों को बताया। उन्होंने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि सबसे पहले 15 वर्ष के जो बच्चे हैं उन्हें मूल रूप से सबसे पहले शिक्षा की जरूरत है जो आज का समाज उसे नहीं दे रहा है इसलिए विद्यालय में पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है । आज नेतरहाट के बच्चे आईपीएस और इस बना रहे हैं लेकिन हमर जान स्वराज नेतरहाट जैसे विद्यालय में 8 से 10 बनाए जाएंगे अगर हमारी सरकार बनी तो जिस की शिक्षा में सुधार किया जा सकता है। आज की सरकार बुजुर्गों के लिए जो पेंशन दे रही है वह मात्र 400 रुपया दे रही है अगर हमारी सरकार बनती है तो हम सभी पेंशनधारी को 2000 इसे बढ़ा कर देंगे जिससे कि बुजुर्ग आदमी अपना जीवन यापन सही से कर सके। वहीं अगर रोजगार की बात करें तो हमारे बिहार में पूंजी की कमी है जबकि एक पूंजी अपना है तो दूसरा पूंजी बैंक देती है जिसमें हमारा 100 रुपया जमा करते हैं तो उसमें बैंक को 75 रुपया देना चाहिए लेकिन बैंक हमे 30 रुपया देती है बांकी पैसा दूसरे राज्यों में देते हैं। जिसके कारण बिहार में बेरोजगारी और पलायन बरकरार है। हमारी सरकार आएगी तो पंचायत स्तर पर लोगों को रोजगार दिया जाएगा जिस पर मेरा काम चल रहा है। वहीं प्रशांत किशोर के सभा के दौरान मौजूद लोगों के द्वारा बिहार में बेरोजगारी शिक्षा राजनीति जातिवाद सहित अन्य कई तरह के सवाल किए गए जिसका प्रशांत किशोर के द्वारा भारी-भीड़ जनता से वन टू वन करके जवाब दिया गया।वही प्रशांत किशोर ने कहा मेरे भाई बिहार की 2 करोड़ जनता से 100 रुपए चंदा लूंगा जो लोग आराम से देंगे और उससे बिहार को सुधारने का काम मे लगाऊंगा।मगर अहम सवाल है हम आप पहले सुधरेंगे तभी हमारा बिहार सुधरेगा आप नही चाहेंगे तो ऐसी स्थिति से जूझते रहेंगे।वही इस कार्यक्रम में मूँगेर के कई पार्टी के लोग इस जन स्वराज में शिरकत करते दिखे जंहा भाजपा जदयू,राजद लोजपा पार्टी के लोग नजर आए अहम बात तो मूँगेर के पूर्व विधायक और बेगूसराय के पूर्व सांसद बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ मोनाजिर हसन अपने दलबल के साथ इस कार्यक्रम में शिरकत करते नजर आए।अब देखना यह है कि 2025 के विधानसभा के चुनाव में प्रशांत किशोर की पार्टी कितना रंग लाएगी यह देखना बाकी है।