प्रशांत किशोर का बड़ा दावा – 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद मैंने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनने की सलाह दी थी

विश्वपति
नव राष्ट्र मीडिया
सीवान

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सीवान में पत्रकारों से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जिस दिन महागठबंधन बना था मैंने उस दिन ही कह दिया था कि ये चलने वाला नहीं है। ये कब तक चलेगा ये तो नहीं बता सकता, लेकिन ये अगले विधानसभा चुनाव तक नहीं चलेगा। अगले विधानसभा चुनाव में ये 7 दल साथ में रहकर चुनाव नहीं लड़ सकते। उन्होंने कहा कि मैंने गठबंधन की राजनीति देखी है, 2015 में मैंने ही महागठबंधन बनवाया था।
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने लिए रास्ता चुना है। अगर कोई गलत रास्ता चुनता है तो उसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा। नीतीश कुमार की पार्टी को 2020 में बहुमत नहीं मिला था, 243 के बिहार विधानसभा में से केवल 42 विधायक मिले थे।
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मैंने मुख्यमंत्री जी से कहा था कि में आप मुख्यमंत्री मत बनिए। क्योंकि आपको बिहार की जनता ने नकार दिया है तो आपको मुख्यमंत्री बनने क्या जरूरत है? और अगर आप बनेंगे, तो कोई बड़ा भाई रहेगा जिसकी ज्यादा संख्या है तो उसकी चलेगी आपकी नहीं।
जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि यदि आप गलत आदमी का चुनाव करेंगे तो आपको कोई नहीं बचा सकता है।
संविधान में चुनाव के लिए 5 वर्ष का नियम है, तो वो नियम इसलिए बनाया गया है कि आप जिस पर भरोसा करके चुनते हैं यदि वो काम नहीं करता है तो उसको बदल सकें। लेकिन बिहार में पिछले 32 सालों मे रोटी को जिस तरह से पलटते हैं, उसी तरह लालू, नीतीश, लालू, नीतीश हो रहा है।
फिर आप कहते हैं कि बिहार की दुर्दशा हो रखी है। आप मुझसे कहते है की दल बना लीजिए लेकिन हमारा कोई दल नहीं है।
उपेंद्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कल एक नया दल बना है, उस दल के वो नेता हो गए हैं। जो लोग यहां दल बनाते हैं वो खुद उसके नेता बन जाते हैं और ये भी बता देते है कि मेरे बाद मेरा बेटा दल का नेता होगा। दल बनाने वाले बिहार की जनता से कहते हैं कि वो उनका झण्डा उठा कर चलें, ये दल नहीं है और नहीं कोई विकल्प है, ये केवल परिवार का शासन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *