गाजियाबाद ब्यूरो
गाज़ियाबाद : महानगर के राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव में कोरोना महामारी में काल का ग्रास बने लोगों के शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। आरडब्ल्यूए की ओर से आयोजित किये गए इस यज्ञ में सैकड़ों लोगों ने आहुति दी। बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी भयानक लहर ने भारी तबाही मचाते हुए जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। इस बीमारी की चपेट में आये कई परिवार तक तहस नहस हो गए। एक एक घर से उठने वाली कई कई अर्थियों के पीछे सुनाई देने वाले करूण रुदन ने लोगों को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। इस बीमारी से ग्रसित गुलमोहर एन्क्लेव निवासी कई लोगों का निधन हो गया। ऐसे ही लोगों की आत्मा की शांति के लिए आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी की अध्यक्षता में एक शांति यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मनवीर चौधरी ने कहा कि एन्क्लेव के कई लोगों का निधन एक अपूरणीय क्षति है। हमारी सबकी संवेदनाएँ शोकाकुल परिवारों के साथ सदैव रहेंगी। वहीं आरडब्लूए के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत एवं सचिव जी सी गर्ग ने कहा कि इस भयानक महामारी के कारण हमसे हमारे कई साथी बिछड़ गए। उनका इस असमय जाना उनके परिवार के साथ साथ हमारे लिए भी एक गहरा सदमा है। हम ईश्वर से हमारे दिवंगत साथियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं। इस मौके पर आरडब्लूए के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राजपूत सचिव जी सी गर्ग मनवीर चौधरी एके जैन सुनीता भाटिया रेखा विजय पूनम जैन गौरव बंसल राजीव भाटिया राहुल त्यागी समेत सैकड़ों गुलमोहर वासी मौजूद रहे।