बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर राजद प्रवक्ता ने ली चुटकी

विजय शंकर
पटना 2 फरवरी ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार यात्रा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की बिहार यात्रा ने आज फिर से बिहार को निराश किया है।‌
बिहार वासीयों को यह उम्मीद थी कि आज जब प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी मंच शेयर करेंगे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की घोषणा होगी। पर बिहार वासीयों को निराशा हाथ लगी। और उनकी यात्रा पिछली यात्राओं के समान मात्र चुनावी स्टंट बन कर रह गया है। अपने पिछले दौरे में भी प्रधानमंत्री जी द्वारा लम्बी -चौड़ी घोषणाएं होती रही है जो अबतक केवल जुमलेवाजी हीं साबित होती रही है। हकीकत यह है कि प्रधानमंत्री जी द्वारा जिस सड़क का लोकार्पण किया गया है वह अभी बना हीं नहीं है। जिस हाजीपुर -बछबाड़ा और हाजीपुर – मुजफ्फरपुर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का लोकार्पण किया गया है, उसका निर्माण तो काफी पहले हो चुका है और इस योजना की स्वीकृति तो लालू जी के रेल मंत्रित्व काल में हीं हुआ था।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी की बिहार यात्रा सम्बन्धी विज्ञापन में मोदी जी की गारंटी के साथ ‘विकसित बिहार ‘ की बात कही गई थी पर उनके कार्यक्रम में तो बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय और मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में बिहार को एक तरह से अपमानित हीं किया गया है। बिहार की धरती पर आकर जिन योजनाओं का उद्घाटन, समर्पण, शिलान्यास और भूमि-पूजन किया गया है उसमें से अधिकांश हरियाणा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के थे । यह बिहार के साथ बहुत बड़ा मजाक है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के ‘जन विश्वास यात्रा’ को मिले भारी जनसमर्थन और महागठबंधन द्वारा आयोजित कल के ‘जन विश्वास महारैला ‘ से भाजपा काफी घबरा गई है और आनन-फानन में बिहार बुलाकर उन योजनाओं का शिलान्यास , लोकार्पण, भूमि-पूजन और उद्घाटन कराया गया है जिसका कोई सम्बन्ध बिहार से है हीं नहीं। औपचारिक तौर पर बिहार की दो-तीन ऐसी योजनाओं को शामिल कर लिया गया है जो या तो पूर्ववर्ती सरकार की है या अभी तक बना हीं नहीं है। समय आने पर बिहार की जनता इस अपमान का बदला लेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *