संजय श्रीवास्तव
आरा। प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज भोजपुर आरा श्री भरत भूषण भसीन जी. मिस आरती कुमारी सिंह सेशन जज. श्री आशुतोष कुमार उपाध्याय जी जिला और एडिशनल सेशन जज श्री अरविंद कुमार सिंह जी एडिशनल जज श्री वीरेंद्र प्रसाद जी सीजीएम श्री गौतम कुमार जी सिविल जज श्री दिवाकर कुमार जी सिविल जज श्री विक्रमादित्य मिश्रा जी मिस अंकिता त्रिपाठी जी सिविल जज श्री गौतम जी सिविल जज मिस मिस सुधा कुमारी जी श्री आदित्य सुमन जी निकु जी चंद्रमणि सिंह अधिवक्ता सहित काफी संख्या में सिविल कोर्ट के कर्मचारी गण जय मां काली बखोरापुर वाली माता दरबार में आकर दर्शन किए. जिला जज श्री भरत भूषण भसीन जी को मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बी0डी0 सिंह मुख्य रक्षक सुनील सिंह गोपाल एवं मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा द्वारा माता रानी का चुनरी देकर सम्मानित किया गया. जिला जज श्री भरत भूषण जी ने संबोधित करते हुए कहा कि माता रानी बखोरापुर वाली का दरबार निरोगा धाम बन गया है यहां जो आता है निरोग होकर जाता है. हमने बहुत सुना था. आज बहुत इच्छा थी की माता रानी का दर्शन करें. जिला जज के माता-पिता भी दर्शन करने हेतु आए हुए थे. इस मौके पर रवि शंकर सिंह लक्ष्मण तिवारी रामनाथ शाह सहित काफी संख्या में मंदिर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित थे.