नवराष्ट्र मीडिया

पटना। जिला दंडाधिकारी, पटना द्वारा बीएनएसएस, 2023 की धारा 163 के तहत पटना जिला अंतर्गत सभी निर्वाचन क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लागू की गई है। मतदान समाप्ति के 48 घंटा पूर्व से किसी भी प्रकार के चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य नहीं किया जाएगा। किसी भी मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में किसी भी तरह की राजनैतिक पार्टी एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का स्थायी/अस्थायी कार्यालय नहीं खोला जाएगा। किसी मतदान केन्द्र अवस्थान/परिसर में एक से अधिक मतदान केन्द्र होने की स्थिति में भी किसी राजनैतिक दल/अभ्यर्थी के द्वारा इन मतदान केन्द्रों हेतु इनमें से किसी भी मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में मतदान कार्यालय नहीं खोला जाएगा। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर बीएनएसएस की धारा 163 एवं बीएनएस की धारा 223 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

एक नजर में : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025

पटना जिला से संबंधित प्रमुख सांख्यिकीय आँकड़ें
———————–

1. कुल विधान सभा क्षेत्रों की संख्याः 14

2. कुल मतदान केन्द्रों की संख्याः 5,677

3. कुल मतदान केन्द्र भवनों की संख्याः 2,981

4. वेबकास्टिंग मतदान केन्द्रों की संख्याः 5,677

5. कुल निर्वाचकों की संख्याः 48,30,135

6. सेवा निर्वाचकों की कुल संख्याः 12,398

7. निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्याः 149

8. मतदान दलों की संख्या (रिजर्व सहित): 6,271

9. मतदान दल पदाधिकारियों एवं कर्मियों की संख्या (रिजर्व सहित): 25,084

10. माइक्रो आॅब्जर्वर की संख्या (रिजर्व सहित): 386

11. ईवीएम-वीवीपैट की संख्या (रिजर्व सहित): 6,808 बीयू, 6808 सीयू तथा 7,374 वीवीपैट

12. कुल क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्याः 2,099

13. भेद्य टोलों की संख्याः 552

14. भेद्य मतदान केन्द्रों की संख्याः 481

15. वीमेन-मैनेज्ड मतदान केन्द्रों की संख्याः 541

16. आदर्श मतदान केन्द्रों की संख्याः 49

17. पीडब्ल्यूडी-मैनेज्ड मतदान केन्द्रों की संख्याः 14

18. यूथ-मैनेज्ड मतदान केन्द्रों की संख्याः 3

19. सेक्टर दंडाधिकारियों की संख्याः 565

20. जोनल दंडाधिकारियों की संख्याः 84

21. सुपर जोनल दंडाधिकारियों की संख्याः 14

————

हर मतदाता जरूरी है : नीतू चंद्रा

राज्य स्वीप आइकॉन एवं प्रसिद्ध अभिनेत्री नीतू चंद्रा ने सिटी सेंटर मॉल, पटना में आयोजित कार्यक्रम में फर्स्ट टाइम वोटर्स, महिला वोटर्स एवं उनके माध्यम से पटना जिला के सभी वोटर्स से अपील की कि 6 नवंबर को मतदान करने अपने मतदान केंद्र पर अवश्य आएं। आपकी प्रतीक्षा रहेगी।

मेरा वोट–मेरा अधिकार,
मतदान जरूर करें

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *