विजय शंकर
पटना : बिहार प्रदेश जद(यू.) कार्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार सरकार के दो मंत्री शामिल हुए। इस दौरान माननीय जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा और माननीय विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना और समस्या का त्वरित समाधान किया। माननीय मंत्रीगण ने कार्यकर्ताओं से प्राप्त आवेदन के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में माननीय भवन निर्माण विभाग मंत्री श्री अशोक चैधरी जी को भी शामिल होना था लेकिन विभागीय कार्यों में व्यस्तता के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके।
इस अवसर पर माननीय जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बिहार की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर कहा कि इस उपचुनाव में महागठबंधन पूरी तरह से बिखर चुका है। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ एकजुट होकर उपचुनाव लड़ रहा है और हमारी जीत तय है। उन्होंने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि चिराग पासवान ने पिछले चुनाव में जिस प्रकार हनुमान बनकर भ्रम फैलाया था वह भ्रम इस बार टूट जाएगा। इसबार जो असली लोजपा है वह एनडीए के साथ है।
उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार विकास के मुद्दे पर वोट मांगती है और लोगों की एनडीए और नीतीश सरकार में पूरी आस्था है। उन्होंने कहा कि 2020 में हम जितने वोट से जीते थे उससे तीन गुणा अधिक वोट से इस बार भी जीतेंगे। कुशेश्वरस्थान और तारापुर के लोग विपक्ष के बहकावे में नहीं आनेवाले हैं।
वहीं इस मौके पर माननीय विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और हम एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग पहले आपसी एकता बना लें उसके बाद चुनाव लड़ने की बात करें। उपचुनाव में चिराग पासवान की पार्टी द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने पर माननीय मंत्री ने कहा कि चिराग पासवान अपना उम्मीदवार उतार कर सिर्फ कोरम पूरा कर रहे हैं इससे उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है। कुशेश्वरस्थान और तारापुर में हमारी किसी से लड़ाई नहीं है और दोनों जगहों से हम चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि चिराग पासवान की लोजपा वोटकटवा पार्टी है और वह सिर्फ वोट काटने का काम करती है। उन्होंने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट होकर चुनाव लड़ रही हैं। बोलनेवाले तो कुछ भी बोलते रहते हैं लेकिन 2 नवंबर को जब चुनाव का परिणाम आएगा उसमें एनडीए उम्मीदवार की जीत होगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ0 नवीन आर्य चन्द्रवंशी उपस्थित थे।
उक्त आशय की जानकारी मृत्युंजय कुमार सिंह ने दी।