भगवंत मान सरकार ने कल ही हटाई थी पुलिस सुरक्षा, अपराधियों की हुयी पहचान

नेशनल ब्यूरो 

नई दिल्ली/चंड़ीगढ़  : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा जिले के जवाहरके गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई । एक दिन पहले ही शनिवार को पंजाब की मान सरकार ने मूसेवाला से वीआईपी सुरक्षा को वापस ले लिया था। गोली लगने के बाद मूसेवाला को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन आखिरकार उन्होंने दम तोड़ दिया । पंजाब के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्यारों की पहचान हो गयी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान भी चलाया जय्रेगा ।

पंजाब गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला को मानसा गांव में कुछ बदमाशों ने गोली मार दी । गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल भर्ती किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । एक दिन पहले ही भगवंत मान सरकार ने मूसेवाला समेत 424 लोगों की पुलिस सुरक्षा वापस ले ली थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उनकी सुरक्षा में तैनात 4 अधिकारीयों में से दो को वापस बुलाया गया मगर दो कमांडो उनके पास बचे थे जिन्हें छोड़कर मुसेवाला निकल गयी थे और फिर घटना हो गयी ।

सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर मानसा से लड़ा था और उन्हें आप उम्मीदवार विजय सिंगला ने 63,000 मतों के भारी अंतर से हराया था। विजय सिंगला को हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *